शिकायत की कॉपी लेकर दर-दर भटक रही उषा देवी 6 महीने बीत जाने के बाद भी 420 मामले में नहीं हुई कोई कार्यवाही
रामनगर। जहां एक और थाना रामनगर बैंक एवं एटीएम में होने वाले अंतर राज्य चोरों को पकड़ने की दवा कर रही है वही पुराने शिकायत का अभी भी कोई हल नहीं निकल पाई मामला थाना रामनगर का है प्राप्त जानकारी के अनुसार आवेदिका उषा देवी पति रमाकांत पांडे निवासी बीच रोड सिविल दफाई राजनगर अनूपपुर मध्य प्रदेश के निवासी हैं दिनांक 18 1 2023 को किसी ने उनके खाते से जोकि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा न्यू राज नगर संचालित है उपरोक्त खाते से किसी अन्य व्यक्ति द्वारा जिनका मोबाइल नंबर 9303278809 है उक्त मोबाइल नंबर से 243500 किसी अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिया गया है जो की एसबीआई खाता क्रमांक 35981900222 मैं ट्रांसफर कराया गया है जो की आवेदिका के जानकारी में नहीं है जिसकी सूचना संबंधित थाने को 4/2/2023 को दी गई लेकिन पुलिस द्वारा 7 महीने के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई रामनगर पुलिस संदेह के घेरे में है इस विषय की जांच आवश्यक है।