रामपुर बटुरा ओपन कास्ट को लेकर ग्रामीणों ने किया कार्य बंद जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तो आंदोलन चलता रहेगा

रामपुर बटुरा ओपन कास्ट को लेकर ग्रामीणों ने किया कार्य बंद जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तो आंदोलन चलता रहेगा
अनूपपुर। ग्राम रामपुर उप सरपंच रजनीश मिश्रा जनपद सदस्य चंद्रकुमार त्रिपाठी क्रसक भूपेश शर्मा के किसानों ने रामपुर बटुरा ओपन कास्ट मेगा प्रोजेक्ट का किया कार्य बंद कई समस्याओं को लेकर विकेट 1 वर्षों से लड़ाई कर रहे थे आखिरकार सीसीएल प्रबंधन ने ग्रामीणों को लॉलीपॉप दे देकर एक वर्ष तक चलते रहा लेकिन ग्रामीणों की कोई भी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ समाधान की जगह और नुकसान भी होता रहा जिससे गुस्सा एक ग्रामीणों ने पूर्व में कलेक्टर महोदय को गयापन देकर एवं सभी प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से बता चुके थे कि हम 15 दिसंबर से यदि कोई उचित फैसला नहीं लिया जाता है तो कार्य बंद कर देंगे जिसको देखते ही यह रामपुर बटूरा प्रोजेक्ट का कार्य बंद कर दिया गया है।
यह है मुख्य मांगे
सर्वप्रथम जिनकी जमीन से सीरियल में अधिग्रहित की गई है आज दिनांक तक उन्हें रोजगार पुनर्वास व्यवस्थापन की सुविधा नहीं दिया गया है अभी गत एक वर्ष से या सीसीएल प्रबंधन कोयला निकालकर और बिक्री किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों में काफी नाजायज भी है लगभग हजारों की तादाद में नौकरियां हैं जिसमें मात्र 100 से 150 नौकरी अभी तक सीसीएल द्वारा दिया गया है।
बैरिह के ग्रामीणों ने भी दिया रामपुर का समर्थन
ज्ञात होती पूर्व में ग्राम बैरिया के निवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश त्रिपाठी ने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर महोदय से निवेदन कर चुके हैं कि ग्राम बैरिया को भी सीसीएल अधिग्रहित करें और नौकरी मुफजा देकर उसे खाली कारण क्योंकि रामपुर का बैरिया एक अभिन्न अंग रहा है और आज भी है बैरिया वालों का पूरा विस्तार हवा गवन रामपुर के माध्यम से ही होता रहा है और रामपुर में मजदूरी कर लोग अपना जीवन यापन करते थे यदि ऐसे नहीं हुआ तो यह आंदोलन चलते रहेगा आए दिन हैवी ब्लास्टिंग के कारण मकान में दरार पानी की कमी प्रदूषित वातावरण कई सारी समस्याओं से ग्राम बैरिहा इस समय जूझ रहा है।