रामपुर बटुरा मेगा प्रोजेक्ट का काम बंद,प्रभावित किसान मनीष मिश्रा ने रोका काम,एसईसीएल से लगाई गुहार नही हुआ न्याय तो बंद कर दी खदान
अनूपपुर - शहडोल जिले के रामपुर बटुरा में चल रहे एसईसीएल के मेगा प्रोजेक्ट में लगातार कुछ न कुछ गड़बड़ियां सामने आती है और आज एक आर फिर इस सामने आया है कि एसईसीएल के जिम्मेदार सही गलत देखें न देखे कम से कम अगर मामला कहीं जांच में प्रचलित है तब तक तो सब्र करना चाहिए एक ऐसे ही मामले में मनीष मिश्रा ने रामपुर की खसरा आराजी क्रमांक 693,694,695,696,697,781,807 पर मिलने वाले रोजगार पर त्वरित रोक लगाये जाने की मांग थी पर एसईसीएल प्रबंधन ने ध्यान नही दिया और आखिर कार कलेक्टर से गुहार लगाते हुए मनीष मिश्रा ने आरोप लगाया कि आरजी खसरा नंबर पर रवि बाई,सत्यभामा,सत्यरूपा ,पवन कुमार,अनूपा,समीर,संकटमोचन,सभी पिता स्वर्गीय रामबहोरन के द्वारा उक्त आराजी का अवैध तरीके से नामांतरण करते हुए रोजगार एवं अन्य लाभ अर्जित कर रहे है,जिसकी अपील कमिश्नर शहडोल के यहां विचाराधीन है इसके बावजूद एसईसीएल प्रबंधन इस पर रोक नही लगा रहा जिसके चलते मनीष मिश्रा ने कालरी का काम बंद करवा दिया जबकि उक्त मामले के प्रकरण क्रमांक 004/अपील/2022-23 है जिसकी पेशी 17,1,2025 को नियत है इसके बावजूद ही इनको लाभ लेने से नही रोका जा रहा जिसके चलते आज रामपुर बटुरा मेगा प्रोजेक्ट का काम मनीष मिश्रा ने बंद करवा दिया चूंकि मामला विचाराधीन है तो किसी एक पक्ष को लाभ पहुंचाना कहीं न कहीं अधिकारियों के मिली भगत की ओर इशारा कर रहा है