बटुरा मेगा प्रोजेक्ट को लेकर ग्रामीणों में आक्रोष समाधान तक नही चलेगी खदान
अनूपपुर।
रामपुर बटुरा मेगा प्रोजेक्ट को लेकर चल रहे हैं आंदोलन में आज दिनांक 18/12/2023 से गुसाए ग्राम खांडा गिधा के लोगो ने भी आंदोलन प्रारंभ कर दिया है प्रशासन और शासन कहीं दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है एसईसीएल प्रबंधन की ऐसी करतूत को देखकर आसपास के ग्रामीण अन्वेषी सीरियल प्रबंधन पर जबरदस्त चढ़ाई कर रहे हैं जिसको लेकर सीसीएल प्रबंधन भागते नजर आ रहा है कभी हम लोगों ने सुना था लॉलीपॉप का नाम उसी प्रकार सीसीएल प्रबंधन ने ग्रामीणों को अभी तक लॉलीपॉप खिलाया लेकिन अब ग्रामीण उसे लॉलीपॉप के भूखे नहीं है ग्रामीणों ने अब मन बना लिया है कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक आंदोलन एक दो तीन चार कई प्रकार के आंदोलन चालू रहेंगे और इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे ग्राम खान के सरपंच से कमल सिंह पूर्व जनपद  जनपद सदस्य राजबहोर चंद्रा जी सागर मिश्रा एवं गांव के कई किसान मजदूर एवं पूर्व नेता पांच एवं वर्तमान समय में कांग्रेस के विधायक उम्मीदवार रमेश सिंह जी उनका ही नाराजगी एसईसीएल प्रबंधन के ऊपर दिखाई दे रही है क्योंकि वह प्रशासनिक अधिकारी रह चुके हैं उनके विषय में पूर्ण जानकारी है उनकी मुख्यमंत्री है रोजगार पुनर्वास प्राइवेट कंपनियों में रोजगार कई सारी समस्याओं के लेकर रामपुर के तर्ज पर ही आज से ग्राम खान के किसान आंदोलन का रुख अपना कर प्राइवेट कंपनी ढोलू में जाकर तालाबंदी का कार्य किया है और सीसीएल प्रबंधन के ऑफिस में घेर किए हुए हैं।