रामपुर बटुरा मेगा प्रोजेक्ट को लेकर ग्रामीण करेंगे आंदोलन काम रहेगा बंद
रामपुर बटुरा मेगा प्रोजेक्ट को लेकर ग्रामीण करेंगे आंदोलन काम रहेगा बंद
अनूपपुर। रामपुर बटुरा मेगा प्रोजेक्ट चालू हुए एक साल पूरे होने जा रहे है आप दिनांक तक रामपुर बलिया के किसानों को नौकरी पुनर्वास जैसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है साथ में इस बार छेत्र के गई गाव मिल कर काम करेगे बंद आप को बता दे की सामाजिक कार्यकर्ता भूपेश शर्मा जी एवम अखिलेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताए की इस बार करीब 5 से 7 गांव मिल कर आंदोल करेगे तो वही बैरिहा निवानी कृषक अखिलेश त्रिपाठी ने बैरिहा को रामपुर के साथ पुराना रिश्ता है जिस प्रकार पानी से मछली निकल दिया जाय तो मछली मर जाती है उसी प्रकार बैरिहा का पूरा कार्य रामपुर से कर्ण हो जाता है बैरिह बहुत पिछड़ा हुआ इलाका है जो की रामपुर के सहयोग से पूरा चलता था अब कोई और चारा नही है बैरिहा को भी एसईसीएल में सामिल करे वहीं संपूर्ण राम के लोग बैरिया की धार थाना रामपुर बलिया पड़रिया धमरहा एवं बिछिया अटरिया खैर बना सहित समस्त गांव के ग्रामीण 15 तारीख से आंदोलन रामपुर के सहयोग में करेंगे हैवी ब्लास्टिंग के कारण पानी का जलस्तर नीचे एवं घरों मकान में दरार टेस्ट के कारण खेती में नुकसान कई सारे लोग समस्याओं को लेकर समस्त गांव के ग्रामीण एकत्रित होंगे और 15 तारीख को एसीसीएल रामपुर बटवारा ओपन कास्ट का काम बंद करेंगे पूर्व में इसकी जानकारी रामपुर के माध्यम से कलेक्टर महोदय एवं सभी अधिकारियों के यहां दिया जा चुका है।