रामपुर बटूरा खुली खदान के प्रभावित किसानों का विधायक जयसिंह मरावी ने किया समर्थन @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

रामपुर बटूरा खुली खदान के प्रभावित किसानों का विधायक जयसिंह मरावी ने किया समर्थन
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
शहडोल / विगत दो दिनों से कड़कड़ती ठंड में रामपुर बटूरा खुली खदान के प्रभावित किसान, कलारी प्रबंधक के हॉट धर्मिता के कारण अपनी जायज मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन काम बंद आंदोलन पर बैठे हैं, जहाँ पर आंदोलन का समर्थन करने 17 दिसंबर रविवार को जयपुर विधानसभा के विधायक जय सिंह मरावी आन्दोलन स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारी ग्रामीणों के मांगों का समर्थन किये, व मौके पर उपस्थित एसडीएम तहसीलदार को निर्देशित किये की आंदोलनकारी की मांगों को कालरी प्रबंधक के साथ मिलकर शीघ्र ही उनका निराकरण कराये |
*ये है प्रमुख मांगे*
रामपुर बटूरा खदान के ग्रामीणों की मुख्य मांगे इस प्रकार है |
1. धारा 9, 1 अन्तिम नोटिफिकेशन 21 जनवरी 2016 आदेश की प्रति उपलब्ध कराया जाए और उसके कारण रुके फाइल में तत्काल रोजगार उपलब्ध कराई जाए।
2. आर एंड आर की राशि 10 लाख प्रति परिवार के हिसाब से भुगतान किया जाए।
3. पुनर्वास हेतु जमीन चिन्हित कर कार्यवाही शुरू किया जाए
4. रोजगार की रूकी फाइल जैसे गुप्ता परिवार को 2 वर्षो से रोका गया है इसके साथ अन्य रोजगार में समय निश्चित किया जाए क्वारी कम से कम निकाला जाए देरी करने वाले अधिकारियो को उपास्थित कर राजस्व विभाग के जिम्मेदार अधिकारियो के साथ बैठक कर निराकरण किया जाए।
5. प्राइवेट कंपनियों जो रामपुर भटूरा प्रोजेक्ट में काम कर रहें उन्हें 70% स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देते हुए तत्काल भर्ती कराया जाए।
6. रुके मुवावजा पेड़, पौधे, जमीन, मकान, अन्य परिसंपत्ति का भुगतान किया जाए।
7. कोयले लोडिंग अनलोडिंग से लगे आदि का काम स्थनीय ग्राम पंचायत समिति को दी जाए।
8. छोटे, छोटे काम की जिम्मेदारी गांव रामपुर, खाड़ा, बेलिया के ठेकेदारों को दिया जाए।
9. विसंगति में लंबे समय से जिन लोगो के जमीन के मुआवजे का भुगतान नहीं हो सका उसे तत्काल कराया जाए बल्कि मुआवजा न दे कर किसानों के शेष जमीन बची को दवाब बना कर सरेंडर कराया गया हैं उसे वापस कराया जाए।
10. कुछ किसानों को मुवावजा मिल गया जमीन अधिग्रहण नहीं हुआ अधिग्रहण करते हुए रोजगार उपलब्ध कराई जाए।
इस मामले में जीएम, सवेरिया मैनेजर अनुरुद्र सिंह, टी आई अमलाई सहित किसानों से बात करने पहुंचे लेकिन किसान अपने मांगो पर अड़े रहे बोले मांग पूरा हो तभी उठेगे नहीं तो आन्दोलन प्रारम्भ रहेगा