रामलला की प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के लिये घर - घर देगें आमंत्रण

 अयोध्या से अमरकंटक  आए पूजित अक्षत कलश 

अनूपपुर / अयोध्या जी में भगवान रामलला के प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देश भर में व्यापक उत्साह है। सभी सनातनियों, भारत वासियों को घर - घर अक्षत देकर उन्हे अयोध्या जी आमंत्रित किया जा रहा है। इस हेतु अक्षत कलश अयोध्या जी से अमरकंटक लाया गया है। जहां से जिले के गाँव - गांव , शहर - शहर में लोगों को दिया जाएगा। 
550 वर्ष के बाद प्रभु श्री रामचंद्र जी अपने भव्य मंदिर में आगामी 22 जनवरी को विराजने जा रहे हैं। श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में विश्व के कोने-कोने से सनातनी अयोध्या पहुंच रहे हैं ।भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण है श्री राम लाल के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन। इस आयोजन में उपस्थित होना सब के लिए गौरव का क्षण होगा। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण स्वरूप अयोध्या से पूजित अक्षत कलश 7 दिसंबर को पवित्र नगरी अमरकंटक पहुंचा । यहां 10/12/23 दिन रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद जिला अनूपपुर द्वारा अपने सभी वैचारिक संगठन जैसे विद्या भारती, एकल अभियान, बनवासी विकास, भारतीय जनता पार्टी, स्वदेशी जागरण, बजरंग दल आदि संगठनों की समन्वयक बैठक अमरकंटक में आयोजित की गयी। समाजसेवी स्वयंसेवक मनोज द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त समन्वयक बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ महाकौशल प्रांत से आए डा श्री सुरेंद्र सिंह जी प्रांत सेवा प्रमुख, विभाग कार्यवाह राजेश पांडे जी ,जिला प्रचारक नीतेश जी, जिला कार्यवाह राकेश शुक्ला जी के अगुवाई में बैठक संपन्न हुआ। महाकौशल प्रांत द्वारा इस पूरे अभियान के लिए हर जिले के लिए अभियान संयोजक के रूप में श्री राकेश शुक्ला जी (जिला कारवां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) एवं सहसंयोजक श्री बालमीक जायसवाल (विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री) को तय किया गया है। 

 समन्वयक बैठक का उद्देश्य
बैठक का मुख्या विषय था की अयोध्या से आए अक्षत कलश एवं प्रभु श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर का चित्र कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र गांव-गांव में घर-घर जा कर अक्षर एवं चित्र देकर अयोध्या आने के लिए आमंत्रण किया जाना। संगठन का प्रयास है कि हिंदू धर्म के किसी भी समुदाय समाज का व्यक्ति इस अभियान से ना छूटे सभी के घर-घर जाकर ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अपने आस पास आयोजित होने वाले कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए न्योता दिया जाए।
पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा
 बैठक समाप्त होने के बाद
 अयोध्या जी से  भगवान श्री रामचन्द्र जी की जन्मभूमि से आए हुए पूजित अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम अमरकंटक जगत जननी मां नर्मदा मंदिर प्रांगण में किया गया है। उपरोक्त कार्यक्रम में अमरकंटक के  साधु संत विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यकर्म में मुख्य रूप से कल्याण आश्रम, मृत्युंजय आश्रम, शांतिकुंती आश्रम, गीता स्वाध्याय आश्रम, परमहंस धारकुंडी आश्रम, बर्फानी आश्रम एवं नर्मदा मंदिर के समस्त पुजारी परिवार इस कलश वितरण कार्यकर्म में उपस्थित रहे। जिले के प्रत्येक खंड उपखंड एवं ग्राम से आए सैकड़ो कार्यकर्ताओं को कलश का वितरण उपस्थित साधु संतों के द्वारा किया गया। कलश वितरण के उपरांत साधु संतों की अगुवाई में अमरकंटक नगर में पूजित अक्षत कलश की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा मां नर्मदा मंदिर से निकल कर बस स्टैंड चौराहा अमरकंटक में समापन किया गया।  

 प्रतिदिन यह कार्यक्रम होंगे आयोजित 

1.  16 दिसंबर मंगलवार को सभी मंदिरों में सामूहिक सुंदरकांड का पाठ। 
2. 17 दिसंबर बुधवार को महा आरती।
3. 18 दिसंबर गुरुवार को सत्संग कीर्तन। 
4. 19 दिसंबर शुक्रवार को शक्ति उपासना पाठ कार्यक्रम। 
5. 20 दिसंबर शनिवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ। 6.  21 दिसंबर रविवार को प्रभात फेरी। 
7.  22 दिसंबर सोमवार को सभी मंदिरों में एलईडी, प्रोजेक्टर स्क्रीन लगाकर सीधा प्रसारण दिखाएं जाने की व्यवस्था एवं अपने-अपने घरों वा स्थान पर धार्मिक अनुष्ठान जैसे यज्ञ, हवन, आरती, प्रसाद वितरण जैसे अन्य कार्यक्रम । इस दिन अपने घर को लाइट से दिवाली जैसे सजाकर 11-11 घी के दिया जलाए जाएगें।