पक्षियों को संरक्षित करने पर दिया जोर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम

उमरिया–राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर जिला कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी के निर्देशन व मार्गदर्शन पर जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा ग्राम पंचायत गोरिया शासकीय विद्यालय में शासकीय विद्यालय में पक्षियों के संरक्षण विषय पर चर्चा कर विद्यार्थियों को किया जागरूक। पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी ने पक्षियों के संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि आज के परिवेश में मानव अपने विनाश को स्वयं आमंत्रित कर रहा है जिसका प्रमुख कारण है प्रकृति प्रदत्त संसाधनों का दोहन करने से कई संसाधनों के साथ ही पशु पक्षी विलुप्त होने के कगार पर पहुंच गए हैं खासकर वैसे पक्षी जिनके चाचा खाने से सुबह की शुरुआत होती थी यह मानव समाज के अभिन्न अंग माने जाते थे लेकिन आज यह गिनती में काफी कम संख्या में दिखाई देते हैं शायद आने वाली पीढियां के लिए कहीं यह इतिहास की विषय वस्तु न बन जाए। उन्होंने गिद्ध व अन्य पक्षियों का धारण पेश किया कहा गया कि उक्त सभी पक्षियों जानवरों व जंतुओं के विलुप्त होने से पर्यावरण पर भी विपरीत प्रभाव देखने को मिल रहा है प्रकृति के अनुसार इस धरा पर सभी जीवो का संरक्षण दिए बिना प्रकृति के अक्षुण्ण रहने की बात बेमानी होगी ऐसी परिस्थितियों में आम से लेकर खास लोगों को जागरूक करने के लिए लोगों को जागरूक बनाने की आवश्यकता है। खुशी सेन ने कहा कि वह समय था जब घरों में दादी नानियों के साथ गौरैया का मधुर रिश्ता होता था। तब गौरैये की चहचहाट से सुबह होने का अहसास होता था। नींद खुलती थी। अब यह पक्षियांे का कलरव गुम हो गया है। विज्ञान के साथ आध्यात्म को अपनाने की जरूरत है। इस दौरान शिक्षक दिनेश प्रसाद वर्मा, शेख शहजाद,उषा कोल, पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी, खुशी सेन, विद्यालय छात्र दिशा पानी का चांदनी बर्मन अंजलि बर्मन नेहा सोनवानी नंदिनी केवत रेनू केवट प्रीति केवट पिंकी केवट महक सिंह महिमा सिंह रीना कॉल उर्मिला केवट दुर्गा सिंह ऋषभ झरिया करण सिंह शिवम कॉल गौरव पनिका एवं सभी उपस्थित रहे।