7 दिवसीय भ्रमण उपरांत 14 सदस्यीय प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों का दल रवाना  कलेक्टर ने प्रशिक्षु अधिकारियों को दिए टिप्स, ब्रीफिंग में दी कार्यों की जानकारी 

अनूपपुर I राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी से अनूपपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 7 दिवसीय अध्ययन भ्रमण के लिए पहुंचे 14 प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों का दल अध्ययन भ्रमण पूरा कर 01 सितम्बर को रवाना हो गया। प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अनूपपुर जिले के 7 दिवसीय अध्ययन भ्रमण के पश्‍चात् कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के समक्ष पॉवर प्वाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से सर्किट हाऊस अमरकंटक में भ्रमण क्षेत्र के गांव की अच्छी प्रैक्टिस के संबंध में अवगत कराया गया तथा बीजापुरी आर्ट कला की मुक्त कंठ से सराहना की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्‍ठ शर्मा, एसडीएम पुष्पराजगढ़  दीपक पाण्डेय सहित सभी प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारी तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  आर.के. त्रिपाठी उपस्थित थे। 
इस अवसर पर कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ ने प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्‍यक टिप्स देते हुए कार्यों के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया तथा प्रेजेन्टेशन बैठक पश्‍चात् सभी प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारियों को स्मृति चिन्ह गोंड़ी आर्ट तथा एक जिला एक उत्पाद के तहत अनूपपुर की पहचान अमरकंटक कोदो के पैकेट प्रदान किए गए।