राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को होगा आयोजित

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को होगा आयोजित
अनूपपुर / भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम प्रत्येक मतदान केन्द्र में आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तरीय समारोह में निर्वाचन कार्य तथा मतदाता सूची के संशोधन एवं परिवर्धन कार्य में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के संबंध में शिक्षण संस्थाओं में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया जाएगा।