राष्ट्रीय युवा दिवस/सप्ताह कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह सम्पन्न
नेहरू युवा केंद्र के द्वारा निकाली गयी विशाल जन जागरूकता रैली

 


अनूपपुर। जिले के नेहरू युवा केंद्र अनूपपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के द्वारा नेहरु केन्द्र के डिप्टी डायरेक्टर डाॅ. आर.आर. सिंह के निर्देशानुसार और लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मनीष चौहान के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा दिवस/सप्ताह उद्घाटन समारोह दिनांक 12 जनवरी 2024 को स्थानीय शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में सम्पन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि के रुप में तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. जे.के. सन्त व विशिष्ट अतिथि के रुप में शासकीय तुलसी महाविद्यालय के ज्ञान प्रकाश पाण्डेय राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। सर्व प्रथम सम्पूर्ण विश्व के युवा प्रणेता स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के कर कमलो द्वारा किया गया। तत् पश्चात अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेट कर एवं माल्यापर्ण कर नेहरू युवा केन्द्र अनूपपुर की ओर से आत्मीय स्वागत किया गया। पूरे सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम के रूपरेखा एवं स्वागत उद्बोधन ने.यु.के. अनूपपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। तथा उपस्थित युवाओं को राष्ट्रीय युवा सप्ताह कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और सहभागी बनने की अपील की गई। तथा स्वामी विवकानंद जी के आदर्शो से प्रेरणा लेकर उनके बताये हुए मार्ग पर चलने की बात कही गयी। तथा श्री संत के द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अन्तर्गत आज 3 घंटे का ध्यान एवं योग शिविर का आयोजन किया गया, साथ ही साथ स्वामी विवेकानंन्द के बारे में बताया गया कि एक विचार लें और इसे ही अपनी जिंदगी का एकमात्र विचार बना लें। आपके मस्तिष्क, दिमाग और रगों में यही एक विचार भर जाए, यही सफलता का रास्ता है। इसी तरह से बड़े-बड़े आध्यात्मिक धर्म पुरुष बनते हैं। एक समय में एक काम करो और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकि सब कुछ भूल जाओ। साथ ही सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान सप्ताह के अन्तर्गत युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य  तथा युवाओं को यातायात के नियमों की जानकारी देने के उद्देश्य से एक विशाल जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में शामिल होने वाले युवाओं को नेहरू युवा केन्द्र अनूपपुर द्वारा टी-शर्ट एवं कैप प्रदान की गयी। तथा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री के उद्बोधन का लाइव प्रसारण युवाओं को दिखाया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि ज्ञान प्रकाश पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी जी के जीवन दर्शन को पढ़कर युवा वर्ग उसे आत्मसात करे तथा राष्ट्र के नव निर्माण मे सहभागी बने। विभिन्न युवाओं द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला गया। धन्यवाद ज्ञापन कृष्णानु श्रीवास्तव नेहरु युवा केन्द्र अनूपपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरु युवा केन्द्र के कार्यकर्ता कृष्णानु श्रीवास्तव, दिनेश विश्वकर्मा, कुलदीप गुप्ता, शुभम शुक्ला, पूर्व एनवाईवी प्रकाश कुशवाहा व तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने सहयोग प्रदान किया। कार्यकम में जिले के विभिन्न विकास खण्डो के सैकड़ों की संख्या मे युवाओं ने भाग लिया।