समाज को जगाने का रास्ता महात्मा गांधी, राष्ट्रीय युवा संगठन का 3 दिवसीय युवा शिविर आयोजित
अनूपपुर। राष्ट्रीय युवा संगठन, सर्व सेवा संघ युवा सेल के संयुक्त प्रयास से 3 दिवसीय युवा शिविर का शुभारंभ सामुदायिक भवन करपा में क्रांति के गीत और संघर्ष के नारों से हुआ। युवा शिविर के उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय युवा संगठन के राष्ट्रीय संयोजन समिति के सदस्य प्रेरणा देसाई और ज्ञानेश्वर के साथ प्रदेश संयोजक शिवकांत त्रिपाठी, सर्व सेवा संघ के राष्ट्रीय युवा सेल के राष्ट्रीय संयोजक भूपेश भूषण और युवा गजलकार महेश अजनबी उपस्थित रहे। युवा शिविर को उद्बोधन देते हुए राष्ट्रीय युवा संगठन की मार्गदर्शक प्रेरणा देसाई ने कहा कि आपातकाल के समय जब नागरिक अधिकारों को स्थगित कर दिया गया था उस समय जयप्रकाश नारायण ने लोकतंत्र बचाने के लिए संघर्ष किया। आजादी की लड़ाई में सामाजिक सद्भावना, सत्याग्रह, अहिंसा जैसे मानवीय मूल्यों के आधार पर देश आजाद हुआ। आज इन मानवीय मूल्यों पर संकट है। राष्ट्रीय संयोजन समिति सदस्य ज्ञानेश्वर ने बताया कि गांधी के युवा का अर्थ है आपसी प्रेम और सत्याग्रह के साथ समाज को आगे ले जाने वाले युवक। अध्यक्ष के रूप में अपने उद्गार प्रकट करते हुए राष्ट्रीय युवा संगठन के संरक्षक, व सर्व सेवा संघ युवा सेल के राष्ट्रीय संयोजक, भूपेश भूषण ने कहा कि मानवता को धर्म, जाति, क्षेत्र के आधार पर जिस प्रकार बांटा जा रहा है उन विघटनकारी शक्तियों को हम इन तीन दिनों में पहचानेंगे और अपने अड़ोस पड़ोस गांव मोहले में जिस तरह से शांति अमन समाप्त हो गया है उसे कैसे वापस लाया जाए हम युवाओं की जिम्मेदारी है बैठे चर्चा करें और शांति अमन का पैगाम लेकर जन जन तक जाए जिससे समाज और परिवार देश और दुनिया अच्छा बन सके। उद्घाटन सत्र का संचालन राष्ट्रीय युवा संगठन के प्रदेश संयोजक शिवकांत त्रिपाठी ने किया। गांधी विचार को युवाओं को समझाने के लिए आयोजित इस शिविर में शहडोल संभाग के 50 युवाओं ने भाग लिया।