राष्ट्रीय युवा संगठन के नेतृत्व में मानव अधिकार दिवस पर हुआ एक दिवसीय सम्मेलन

अनूपपुर- अनूपपुर जिले में राष्ट्रीय युवा संगठन मध्य प्रदेश इकाई के साथियों ने प्रदेश संयोजक शिवकांत के नेतृत्व में मानव अधिकार दिवस पर राष्ट्रीय युवा संगठन का एक दिवसीय सम्मेलन किया जिसमें जिले भर के 40 से 50 प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया मानवाधिकार के हो रहे हनन पर चिंतन गोष्टी किया। जिसमें प्रदेश संयोजक शिवाकांत त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में कहा पूरी दुनिया में जिस तरह से मानवाधिकारो का हनन हो रहा है वह एक चिंता का विषय है अगर समय रहते मानवों के हित रक्षा का ठोस निर्णय नहीं किया गया तो आने वाले समय में पूरे मानवता के लिए यह घातक सिद्ध होगा इन सब के पीछे का कारण बढ़ता बाजारबाद और पूंजीवाद है जिसमे सिर्फ मानवीय मूल्यों को ताक पर रख कर अपना फायदा निकालने का काम किया जा रहा है जिस तरह से पूरे दुनिया में मानव तस्करी का व्यापार व्याप्त है,गरीबी और भुखमरी से लोग पीड़ित हैं,शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार प्रमुख समस्या है सत्ता और संपत्ति के खातिर जिस तरह से दो देशों के बीच में युद्ध हो रहे हैं इन सब से मानवों के अधिकार पर बडा खतरा मडरा रहा है यह पूरी दुनिया के सामने एक बड़ी घातक समस्या के रूप में धीरे-धीरे पनप रहा है अगर इसी तरह चलता रहा तो एक दिन पूरे मानव ज्योतिका जाति का विनाश हो जाएगा जिसकी छतिपूर्ति करना फिर मुश्किल हो जाएगा और हम तब कुछ कर पाने की स्थिति में नहीं रहेंगे इसलिए समय रहते मानवीय मूल्यों की रक्षा करना हम सब का मानव होने के नाते कर्तव्य है आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ये रहे उपस्थित साथी, कृष्ण,रोशनी, पिंकी,जयमती,भारती, रोशनी, प्रियंका, आरती ,निर्मला, अभिषेक, बुद्धसेन, दीपक, प्रेम,प्रज्ञा, दीपिका, मुस्कान, श्यामवती, आस्था, खुशी, दुर्गा, पूजा, लक्ष्मी, सुहानी, भारती, अंजली, नीलू, यशोदा, मीना, कोमल, अंश, खुशबू  कार्यक्रम का संचालन कृष्ण यादव ने किया और आभार रोशनी नायक के द्वारा किया गया।