राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बांदा की वार्षिक अवकाश तालिका का हुआ विमोचन,बाबूराम वर्मा बने तिंदवारी ब्लाक के अध्यक्ष,शैलेंद्र कुमार मिश्रा जिला संयुक्त मंत्री बने
 बांदा - राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की मासिक बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष पंकज सिंह एवं जिला कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से वर्ष 2025 के अवकाश तालिका का विमोचन किया गया।
जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि इस वर्ष की अवकाश तालिका को विशेष रूप से शिक्षकों की सुविधा के अनुसार डिजाइन किया गया है। जिसमें *परिषदीय विद्यालयों में अवकाशों सहित महिला विशेष अवकाश एवं जिला अधिकारी द्वारा घोषित स्थानीय अवकाशों* को अलग-अलग स्थान दिया गया है। विद्यालय संचालन के संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा जारी आदेशों को अक्षरशः अवकाश तालिका में स्थान दिया गया है। जो वर्ष भर शिक्षकों के लिए सुविधा प्रदान करती है।
   संगठन विस्तार करते हुए शैलेंद्र कुमार मिश्रा को जिला संयुक्त मंत्री एवं तिंदवारी ब्लाक के पूर्व अध्यक्ष द्वारा इस्तीफा दिए जाने के कारण खाली चल रहे तिंदवारी ब्लाक अध्यक्ष पद पर पूर्व ब्लाक प्रभारी तिंदवारी बाबूराम वर्मा को तिंदवारी ब्लाक का अध्यक्ष बनाया गया है। साथ ही मुदित मिश्रा , आशीष यादव,एवं रामबाबू को नरैनी ब्लाक कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।
      उपस्थित समस्त पदाधिकारियो को जिलाध्यक्ष पंकज सिंह द्वारा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की डायरी भी भेंट करते हुए नववर्ष की बधाई दी गई।
       बैठक में समस्त जिला पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, महामंत्री एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। संचालन कोषाध्यक्ष मनोज सिंह ने किया।