राष्ट्रीय सेवा योजना  स्वयंसेवकों के द्वारा शा. स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता का दिया संदेश
उमरिया- राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई उमरिया शासकीय रणविजय प्रताप सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय उमरिया के प्राचार्य डॉ.सी.बी सोंधिया के निर्देशन पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी व जिला संगठक डॉ.अरविंद शाह बरकड़े के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों के द्वारा महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित कर स्वच्छता का संदेश दिया।  कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरविंद शाह बरकड़े ने जानकारी देते हुए कहा कि एनएसएस वालंटियर के सामुदायिक दायित्वों के लिए जागरूक करते हुए कहा कि वर्तमान में स्वच्छ भारत अभियान प्रधानमंत्री के आह्वान पर चलाया जाने वाला एक राष्ट्रहित का कार्यक्रम है। सभी स्वयंसेवकों में इसमें अपनी महती जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी लगन और निष्ठा से कर सहयोग करना है।यदि हम आज अपने परिवेश के लिए जागरूक नहीं हुए, तो कल प्रकृति के विकराल रूप का सामना हमें करना पड़ेगा।   एनएसएस वालंटियर हिमांशू तिवारी ने स्वच्छता प्रकृति में संतुलन स्थापित करती है हमारे दैनिक जीवन में स्वच्छता अहम स्थान है।उन्होंने  कहा कि  स्वयसेवकों द्वारा श्रमदान कर साफ सफाई करना एनएसएस की मूल भावना से जुड़ा है। स्वच्छता के लिए श्रमदान की आदत विकसित हो, तो घर या बाहर, स्कूल-कॉलेज या दफ्तर में भी हम साफ-सफाई रखने सजग रहेंगे।छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हम सभी की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर समाज को जागृत करने भूमिका निभाएं। श्रमदान के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरविंद शाह बरकड़े,हिमांशू तिवारी,खुशी सेन,प्रयाग सोनी, ऋषभ तिवारी ,महक महोबिया, जरीना बी, रूबी महोबिया दिव्या रजक शिव कुमारी बैगा, आरती बैगा,गीता सिंह,जितेंद्र बैगा, धर्मेंद्र यादव जितेंद्र सिंह मरावी वर्षा बर्मन सिद्धार्थ बरमन लोकेश सिंह धुर्वे ऋषभ त्रिपाठी आशीष एवं सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।