जनजातीय विश्वविद्यालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन                       अनूपपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में शनिवार 23 सितंबर को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शील मंडल, एनसीसी तथा विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र की ओर से आयोजित शिविर का उद्घाटन करते हुए वरिष्ठ आचार्य प्रो. ए.के. शुक्ला ने कहा कि इस अंचल में रक्तदान का विशेष महत्व है क्योंकि समूचा क्षेत्र सिकल सेल एनीमिया की चुनौतियों से जूझ रहा है हम सभी को रक्तदान में बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लेना चाहिए। कुल सचिव तथा स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी प्रो. एन.एच.एस.एन मूर्ति ने विद्यार्थियों को बढ़-चढ़कर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। विशेष कार्याधिकारी डॉ. वी. एन.मिश्र ने रक्तदान को लेकर कहा कि हम सभी को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ.कृष्ण मुरारी सिंह ने किया। अनूपपुर जिला ब्लड बैंक की ओर से सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर. एस. परस्ते, रक्त कोष अधिकारी डॉ. एस. के. सिंह तथा टीम के सदस्य मौजूद रहे। कुल सचिव प्रो. मूर्ति तथा डॉ. विंचू ने सर्वप्रथम रक्तदान किया। एनसीसी अधिकारी डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने 27वीं बार रक्तदान किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों, एनसीसी कैडेट सहित छात्रों, शोधार्थियों, अध्यापकों कर्मचारियों तथा विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवांक त्रिपाठी, डॉ. के. एम. सिंह, डॉ. रामभूषण तिवारी, डॉ. प्रवीण कुमार सहित 56 लोगों ने रक्तदान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक प्रो. राघवेंद्र मिश्रा ने सभी को धन्यवाद करते हुए इसे नियमित गतिविधि बनाने की बात कही।