जनजातीय विश्वविद्यालय में दांत चिकित्सा शिविर का आयोजन

जनजातीय विश्वविद्यालय में दांत चिकित्सा शिविर का आयोजन
अनूपपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस 2023 के अन्तर्गत आयोजित विविध कार्यक्रमों के क्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए अधिष्ठाता अकादमिक प्रोफेसर आलोक क्षत्रिय ने कहा कि दांतों की उचित देखभाल और सही इलाज पूर्ण स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। कुलसचिव और विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी प्रो एनएचएसएन मुर्ति ने राष्ट्रीय सेवा योजना को इस कार्य के लिए बधाई दी। इस अवसर पर ओएसडी डा. विजयनाथ मिश्र ने भी उद्गार व्यक्त किया। कार्यक्रम का निर्देशन प्रो राघवेंद्र मिश्रा ने और समन्वय डा कृष्ण मुरारी सिंह ने किया। डा मेघा साहू और उनके दल द्वारा आधुनिक ओरलकैमरा और एक्सरे आदि सुविधाओं के साथ लोगों का दंत परीक्षण किया गया। शिविर में कुल 154 लोगों ने चिकित्सा सहायता प्राप्त की। विश्वविद्यालय स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित इस शिविर का प्रबंधन रासेयो स्वयंसेवकों द्वारा किया गया। स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों और अन्य कार्मिकों द्वारा शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया गया।