राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई उमरिया के द्वारा वृद्ध जनों का सम्मान कर मतदान करने का दिया संदेश

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई उमरिया के द्वारा वृद्ध जनों का सम्मान कर मतदान करने का दिया संदेश
उमरिया- शासकीय रणविजय प्रताप सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय उमरिया राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई उमरिया के स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.सी.बी सोंधिया के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अरविंद शाह बरकड़े के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत मालियागुड़ा में 80 से अधिक वृद्ध जनों मतदाताओं को पुष्प गुच्छ व श्रीफल देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरविंद शाह बरकड़े ने उपस्थित लोगों से कहा कि सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो।अपना फर्ज निभाना है वोट डालने जाना, सारे काम काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, डाले वोट, बूथ पर जाएं लोकतंत्र का पर्व मनाएं के नारे लगाए। छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं से 17 नवम्बर को मतदान करने की अपील की।इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अरविंद शाह बरकड़े, सरपंच लक्ष्मी सिंह मरावी, लोकनाथ सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक हिमांशु तिवारी,खुशी सेन,शिखा बर्मन, अंकित गौतम,अमृता सिंह एवं सभी उपस्थित रहे।