अनूपपुर तहसील जनपद पंचायत अनूपपुर ग्राम पंचायत धुरवासिन ग्राम कोटमी वॉर्ड क्र.20 में रास्ता का हुआ अवैध कब्जा राहगीरों के लिए बना आफत का घर

अनूपपुर तहसील जनपद पंचायत अनूपपुर ग्राम पंचायत धुरवासिन ग्राम कोटमी वॉर्ड क्र.20 में रास्ता का हुआ अवैध कब्जा राहगीरों के लिए बना आफत का घर
अनूपपुर / अनूपपुर तहसील जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धुरवासिन ग्राम कोटमी में वार्ड क्रमांक 20 के रास्ता में हो रहा है अवैध कब्जा राहगीरों के लिए बना बड़ा मुसीबत का घर हम आप को बताते चले की ग्राम कोटमी में प्रधान मंत्री मुख्य सड़क के पश्चिम की ओर जाने वाली रास्ता मध्य प्रदेश शासन की भूमि खसरा 127 में से होते हुए चरण यादव बिहारी अर्जुन के घर से गुजरते हुए पकड़डी रास्ता पीसीसी रोड शोभा यादव के घर के पास जोड़ती है उसी बीच में लगभग 1 दर्जनों से अधिक घर पड़ते है उसी रास्ता में चारों तरफ से गेरा कर रास्ता में ही झाला झोपड़ी बनाकर सक्ला कर जाम कर दिया गया जबकि उस रास्ते में सैकड़ों ग्रामीणों का आना जाना बना रहता है
मगर कुछ वर्षों से लगातार अगल बगल के किसानों के द्वारा रूधाई कर करके रास्ता को ही सक्ला बना दिया किसानों का शक्ला से मन नहीं भरा तो काटो से रास्ता को रूधाई करके रास्ते को ही जाम कर दिया जिस वजह से मोटर साइकिल चार वाहन तो दूर पैदल जाना मुश्किल हो गया है उस रास्ते में चार वाहनो का आना जाना पूरी तरह से बंद हो गया है अगर टोला मोहल्ले में किसी का तबियत खराब हो जाए तो एबुलेंस को आधा किलो मीटर दूर खड़ा करना पड़ता है और उस स्थिति में मरीजों को चारपाई खाट में लेटाकर कंधे से उठकर मरीजों रोड में खड़ी एंबुलेंस तक लाना पड़ता है अगर किसी को जल्दी हो तो निकल्ला मुश्किल हो जाता है
ग्रामीणों के द्वारा दिए गए वोट और चुने गए जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों सरपंच पंच उप सरपंच, द्वारा किसी प्रकार का रास्ता को लेकर कोई कार्यवाही एव कोई प्रयास नही किया गया अगर विकास में तनिक ध्यान देकर एक बार पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रयास की होती तो इस प्रकार का पंचायत वॉर्ड का रास्ता नही होता उनकी करतूत 3 साल में ही खुल गई पूरी पोल अब पंचायत के जिम्मेदार तथा नेताओं से जनताओ का विश्वास टूट रहा है
अनूपपुर तहसीलदार का कहना है
ऐसा जानकारी मुझ आज प्राप्त हुआ है आज रविवार है मैं इस शिकायत को हल्का पटवारी से सोमवार को जांच मौका पंचनामा मगवा लेता हु ऐसा बात है तो ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को नोटिस जारी किया जाएगा