राहुल गांधी की आम सभा को ऐतिहासिक बनाने अजय सिंह पहुंचे अनूपपुर

राहुल गांधी की आम सभा को ऐतिहासिक बनाने अजय सिंह पहुंचे अनूपपुर
अनूपपुर / मध्य प्रदेश में भाजपा के बाद कांग्रेस के बड़े नेताओं के दौरे करने का दौर शुरू हो रहा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के मध्यप्रदेश दौरे के बाद अब राहुल गांधी का दौरा प्रस्तावित है। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का 8 अगस्त को विंध्य से कांग्रेस चुनावी शंखनाद करेंगे जिसकी तैयारीयों को लेकर विंध्य क्षेत्र में बैठकों का दौर जारी हो गया है 25 जुलाई को विंध्य क्षेत्र के कांग्रेस के कद्दावर नेता अजय सिंह राहुल व कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अनूपपुर विधानसभा चुनाव के प्रभारी संजय कपूर राहुल गांधी के 8 अगस्त को ब्यौहारी को लेकर अनूपपुर जिला कांग्रेस कार्यालय मे, जिला पदाधिकारियों, प्रदेश पदाधिकारियों, प्रकोष्ठ पदाधिकारियों, सेवादल, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लिए बैठक मे कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, पुष्पराजगढ़ विधायक फूंदे लाल सिंह मार्को, कोतमा विधायक सुनील सुनील सराफ, प्रदेश सचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नगेंद्र नाथ सिंह, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रफ़ी खान उपस्थित रहे | बैठक की शुरुआत गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई, बैठक में अजय सिंह राहुल ने राहुल गांधी के प्रस्तावित दौरे पर चर्चा करते है हुए कहा कि यह वक्त विधानसभा चुनाव का है चुनाव की तैयारियों को लेकर राहुल गांधी जी विंध्य क्षेत्र के क्षेत्र के दौरे पर आ रहे हैं जहाँ वे ब्यौहारी मे आम सभा करेंगे उनकी आम सभा को हमें ऐतिहासिक आमसभा बनाना है, जिसके लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ पहुंचना बेहद जरूरी है उन्होंने हर पदाधिकारी को जिम्मेदारी देते हुए ब्यौहारी पहुँचने की बात कही, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अनूपपुर विधानसभा चुनाव के प्रभारी संजय कपूर ने कहा की हम आने वाले समय मे तीनो विधानसभा जीतेंगे, आप का नेता दिल्ली से चलकर आ रहा है आप उनके पास पहुंचे , मंदसौर से ज्यादा कार्यकर्त्ता ब्यौहारी पहुंचे है उन्होंने राहुल गांधी की आम सभा को लेकर जन जागरूकता की बात कही, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह व जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह प्रदेश सचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी ने भी अपने विचार रखें कार्यक्रम का सफल संचालन लक्ष्मण राव ने किया |