*राहुल गांधी के जन्म दिवस पर कांग्रेस जनों ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर में वितरित किए फल-फ्रूट*

*राहुल गांधी के जन्म दिवस पर कांग्रेस जनों ने जिला चिकित्सालय अनूपपुर में वितरित किए फल-फ्रूट*
अनूपपुर । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का 55वां जन्मदिन अनूपपुर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा मनाया गया।जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी के साथ भर्ती मरीजों को एवं उनके परिजनों को फल फ्रूट भेंट किया गया एवं उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गई गई।
जिला कांग्रेस कार्यालय में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर कांग्रेस जनों ने उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी एवं उनके दीर्घायु होने और स्वस्थ जीवन की कामना की।
राहुल गांधी का जन्म 19 जून,1970 को नई दिल्ली में हुआ था।वह पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की ज्येष्ठ संतान हैं।
कांग्रेस जनों ने राहुल गांधी का जन्मदिवस जनसेवा एवं सामाजिक समर्पण के रूप में मनाया।
न्याय योद्धा राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, वासु देव चटर्जी एडवोकेट,सावित्री त्रिपाठी,रियाज अहमद,रजन राठौर,सन्तोष राठौर, रामसजीवन गौतम,राघवेन्द्र पटेल,राजूराम पटेल,विवेक यादव,रवि राठौर,चन्द्रशेखर यादव,भूरा यादव, रामनारायण राठौर,रामकुमार राठौर, सचिन पटेल आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।