राहुल गांधी के समर्थन में अनूपपुर कांग्रेस सेवा दल ने निकाला मशाल जुलूस कही ये बात @रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला

राहुल गांधी के समर्थन में अनूपपुर कांग्रेस सेवा दल ने निकाला मशाल जुलूस कही ये बात
@रिपोर्ट - मो अनीश तिगाला
अनूपपुर / जिला मुख्यालय अनूपपुर मे शुक्रवार शाम को सामतपुर हनुमान मंदिर के पास से कांग्रेस सेवादल के सदस्यों ने राहुल गांधी के समर्थन में मसाल जुलुस निकाला .सेवादल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार ने अडाणी के मामले को लेकर राहुल गांधी को निशाना बनाया है. राहुल गांधी ने जब से अडाणी पर हमला बोलना शुरू किया तो केंद्र सरकार उनके पीछे लग गई.
सेवादल के कार्यकर्ताओं का कहना था कि राहुल गांधी ने जब लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गौतम अडाणी के बीच के संबंधों पर सवाल पूछे तो केंद्र सरकार ने उनकी लोकसभा का सदस्यता खत्म करवा दी. यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है.. कांग्रेस पार्टी के सदस्य राहुल गांधी के साथ हुए इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं करेंगे, साथ ही पार्टी के कार्यकर्ता लोकतंत्र की रक्षा के लिए जो भी जरूरी कदम होगा वह उठाएंगे. इस अवसर पर कमर जिलाध्यक्ष रमेश ने कहा कि राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द किया जाना यह बताता है कि भाजपा सरकार उनसे डर गई है. इसी के विरोध में आज सेवादल प्रतीकात्मक विरोध के तौर पर मशाल जुलूस निकाला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के साथ पूरी तरह से खड़ी है. पार्टी लोकतंत्र की रक्षा और संविधान बचाने की लड़ाई हर स्तर पर लड़ेगी. इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल प्रदेश सचिव अहसान अली, मयंक त्रिपाठी किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी, सेवा दल जिलाध्यक्ष राम सजीवन, महिला सेवा दल जिलाध्यक्ष संध्या वर्मा,यंग बेग्रेड जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र सोनी, पूर्व पार्षद पुरुषोत्तम चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुलाब पटेल, यादवेंद्र सिंह, मो नजीर, जाकिर राठौर, संजय सोनी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे |