राहुल गांधी का शहडोल दौरा हुआ निरस्त, 15 अगस्त के बाद बारिश थमने पर होगी नई तारीख की घोषणा बारिश का बना बहाना, तैयारियां पूरी न होना है दौरा रद्द होने का असली कारण@भोपाल से राम भैया की रिपोर्ट

राहुल गांधी का शहडोल दौरा हुआ निरस्त, 15 अगस्त के बाद बारिश थमने पर होगी नई तारीख की घोषणा बारिश का बना बहाना, तैयारियां पूरी न होना है दौरा रद्द होने का असली कारण@भोपाल से राम भैया की रिपोर्ट
भोपाल | मप्र में अगले महीने यानि अगस्त में कांग्रेस नेताओं के दौरे होने वाले थे। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आठ अगस्त को शहडोल आने वाले थे। पिछले 20 दिनों से राहुल गांधी के शहडोल दौरे को लेकर तैयारियां चल रहीं थीं। लेकिन रविवार को एआईसीसी से पीसीसी को मिली सूचना के मुताबिक 8 अगस्त को शहडोल में होने वाला राहल गांधी का दौरा कैंसिल कर दिया गया है। हालांकि राहुल गांधी के कार्यक्रम को कैंसिल करने के पीछे का कारण नहीं बताया गया है। बारिश थमने के बाद फिक्स हो सकता है कार्यक्रम वही पीसीसी के सूत्रों का कहना है कि बारिश का बहाना बनाकर राहुल गांधी के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है लेकिन इसके पीछे का मुख्य कारण यही है कि कार्यक्रम की पूरी तैयारी नहीं हो पाई जिसके कारण राहुल गांधी को दौरान निरस्त करना पड़ा
मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा- राहुल गांधी का जो कार्यक्रम 8 अगस्त को होना था। वो फाइनल नहीं हुआ था लेकिन संभावित तारीख हमारे पास आई थी। अब किसी कारणवश वो कार्यक्रम 8 तारीख को नहीं हो पा रहा है। आगे जो तारीख तय होंगी वो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा हमें अवगत कराया जाएगा। शहडोल में अभी भारी बारिश का दौर चल रहा है। और अभी राहुल गांधी की पार्लियामेंट में व्यस्तताएं चल रहीं हैं। ऐसे कई कारण जिनकी वजह से एआईसीसी ने निर्णय लिया है कि वो आगामी तारीख बाद में बताएंगे। दौरों को लेकर बात हो गई है लेकिन तारीखें हमें एआईसीसी बताएगी।
मानहानि केस की 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि के मामले में सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी। इस मामले में कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी। इस मामल में गुजरात हाईकोर्ट ने भी निचली अदालत के फैसले को बरकरार रखा था। अब इस मामले की 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के चलते राहुल का एमपी के शहडोल का दौरा तय नहीं हो पा रहा था। जिसे रविवार को कैंसिल करने की सूचना एआईसीसी की ओर से एमपी कांग्रेस कमेटी को दी गई है।
खरगे का कार्यक्रम भी हो चुका है कैंसिल
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी अगस्त के महीने में मप्र आने वाले थे। 13 अगस्त को सागर में खरगे दलित वर्ग को लेकर एक बड़ी सभा को संबोधित करने वाले थे। लेकिन खरगे के कार्यक्रम ठीक एक दिन पहले ही 12 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम तय हो गया। पीएम का प्रोग्राम फिक्स होने के बाद एआईसीसी ने खरगे का सागर का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया था। अब राहुल और खरगे के दौरों को लेकर नई तारीखें तय होंगी ।