रिलायंस इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में पहुंची टीम; खंगाल रहे दस्तावेज

अनूपपुर-  जिले में शुक्रवार को सीबीआई की टीम ने नर्सिंग कॉलेज में छापा मारा। टीम ने सुबह रिलायंस इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज में दबिश दी। टीम के सदस्य दस्तावेज खंगाल रहे हैं। सीबीआई ने इससे पहले भी दो कॉलेज में छापा मारा था। सीबीआई की टीम यहां भवन, शैक्षणिक स्टाफ, स्टूडेंट को क्लीनिकल सुविधा, लाइब्रेरी, क्लास रूम, लैब, प्रिंसिपल को 15 वर्ष का अनुभव, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं प्रोफेसर को 13 से 10 साल का अनुभव की जांच कर रही है। सीबीआई की टीम में शामिल लोग इस पूरे मामले कुछ भी कहने से बच रहे हैं।