*रीवा लोकसभा से डॉ केके द्विवेदी हो सकते हैं प्रबल दावेदार*

भोपाल / दिल्ली से विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार  मध्य प्रदेश के रीवा लोकसभा  सीट से कांग्रेस के लिए दावेदारों की लंबी सूची है, सांसद प्रत्याशी के दावेदारों में नगर पालिका निगम  रीवा के महापौर अजय मिश्रा बाबा प्रबल प्रत्याशी माने जाते हैं, वही रीवा विधायक  व मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र  शुक्ला के बड़े भाई विधानसभा चुनाव के समय रीवा जिले के चुनाव प्रभारी रहे संविदाकार विनोद शुक्ला का नाम भी प्रमुखता से लिया जाता है, जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सांसद जनार्दन मिश्रा को ही  प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में राजेंद्र शुक्ला के विकल्पों के रूप में  उनके बड़े भाई विनोद शुक्ला को कांग्रेस प्रत्याशी बनाए जाने पर रीवा जिले से अलग हुए मऊगंज जिले में जहां भारी समर्थन प्राप्त होगा वही उनके व्यक्तिगत संबंधों के कारण भाजपा से असंतुष्ट नेताओं का भी आंतरिक समर्थन इन्हें प्राप्त हो सकता है वही मनगवा के पूर्व विधायक पंचूलाल प्रजापति क भी इन्हे पूर्ण समर्थन मिल सकता है वहीं रीवा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में सभी को चौकने वाला एक नया नाम शासकीय टी आर एस  कॉलेज  के पूर्व प्राध्यापक व युवा चेहरे के रूप में डॉ के.के द्विवेदी को  प्रत्याशी बनाया जा सकता है, डॉ के के द्विवेदी काफी समय से  कांग्रेस के लिए सक्रियता के साथ काम करते आ रहे हैं और रीवा लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में उनके पूर्व छात्र भी बड़ी सक्रियता के साथ उनके लिए चुनावी कार्य करने के लिए सक्रिय है , युवा कार्यकर्ता की एक लंबी टीम उनके साथ सक्रिय रहती है, डॉ द्विवेदी रीवा जिले के एकमात्र सेमरिया विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभय मिश्रा के काफी करीबी भी माने भी जाते हैं तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त  प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के विश्वास  पत्रों में से होने के कारण डॉ द्विवेदी की दावेदारी प्रबल मानी जा रही है |