रुझानों में दिल्ली में भाजपा की सरकार


दिल्ली / दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है। सबसे पहले बैलट पेपर की गिनती हुई। अब ईवीएम (EVM) के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। वहीं शुरुआती एक घंटे रूझानों में बीजेपी (BJP) को बहुमत मिलता हुआ दिख रहा है रुझानों में  भाजपा सरकार बनाती हुई नजर आ रही है  । बीजेपी ने 70 सीटों वाले दिल्ली विधानसभा में बहुमत के लिए जरूरू 36 सीटों का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है। बीजेपी 3 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) 26सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं कांग्रेस की हालत इस चुनाव में भी दयनीय बनी हुई है। कांग्रेस सिर्फ 1 सीट पर आगे चल रही है।