पंजाब के रूपनगर से आये आप विधायक, भाजपा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह की गुप्त वार्ता , ताकते रह गए अनूपपुर जिले के भाजपाई और कांग्रेसी@राम भैया की रिपोर्ट

पंजाब के रूपनगर से आये आप विधायक, भाजपा की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह से की गुप्त वार्ता , ताकते रह गए अनूपपुर जिले के भाजपाई और कांग्रेसी@राम भैया की रिपोर्ट
अनूपपुर l भाजपा की वरिष्ठ नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रूप मति सिंह के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की खबर सबसे पहले आर के एक्सपोज में सुबह ही चला दी थी हमारे पोर्टल में खबर चलने के बाद जिले भर के भाजपा नेताओं ने सक्रियता दिखाते हुए रूप मति सिंह से संपर्क तो किया लेकिन रूपवती सिंह ने जिस चालाकी के साथ अनूपपुर के भाजपा नेताओं को ठेगा दिखाते हुए जवाब दिया वह भी काबिले तारीफ है भाजपा के साथ-साथ आर के एक्सपोज में खबर वायरल होने के बाद कांग्रेसी नेताओं ने और पुष्पराजगड़ के विधायक ने भी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह से संपर्क किया कांग्रेसी नेताओं ने स्पष्ट किया कि अगर भाजपा से नाराजगी है तो आप कांग्रेस में आ जाओ लेकिन पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के सबसे लोकप्रिय भाजपा नेता दलपत सिंह की बेटी ने अपने स्वाभिमान से समझौता न करते हुए भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को दो टूक शब्दों में बता दिया था कि वह विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती है और जो भी पार्टी उन्हें विधानसभा का टिकट देगी वह उसके साथ होगी इसके बावजूद भी भाजपा नेताओं को यह बात समझ में नहीं आई और अपने मीडिया प्रभारी के माध्यम से उन्होंने यह भ्रामक खबर चलवा दी की रूपवती सिंह बीजेपी नहीं छोड़ रही है लेकिन भाजपा के मीडिया प्रभारी की खबर देर शाम होते होते अपने आप में कई ऐसे सवाल छोड़ गई जिसका जवाब ना तो भाजपा के किसी नेता के पास थी और ना ही भाजपा जिला मीडिया प्रभारी के पास पंजाब के रूप नगर से आए आम आदमी पार्टी के विधायक और बुंदेलखंड और विंध्य के प्रभारी दिनेश चड्ढा ने देर शाम रूपमती सिंह के गृह ग्राम में जाकर जहां स्वर्गीय दलपत सिंह परस्ते को श्रद्धांजलि अर्पित की और उसके बाद उन्होंने रूपमती सिंह से पूरी वार्ता करके इस बात का आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी आपको आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाएगी और हमारे सूत्र बताते है की इसके बाद ही रूपमती सिंह ने रीवा में आयोजित दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल के सामने आम आदमी पार्टी की सदस्यता लेना की सहमति दे दी है l आर एक्सपोज की सुबह की खबर का खंडन में लगे भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी के पास अब इस बात का कोई जवाब नहीं है कि अगर ऐसी कोई बात नहीं थी तो अपने घर में रूपवती सिंह ने पंजाब के आम आदमी पार्टी के विधायक और बुंदेलखंड विंध्य के प्रभारी दिनेश चड्ढा से अपने आवास में क्यों मिली और इस बैठक में जिले के तमाम आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं की भी उपस्थित थे हालांकि आदर गुप्त वार्ता में क्या बात हुई इस बारे में कोई खुलकर कुछ कहने को तैयार नही है सब यही कह रहे है कि कुछ बड़ा होने वाला है