रेडक्रास दिवस पर जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का कलेक्टर ने किया शुभारंभ

रेडक्रास दिवस पर जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का कलेक्टर ने किया शुभारंभ
रक्तदान शिविर में 12 यूनिट रक्त का हुआ संग्रहण
अनूपपुर / रक्तदान से जरूरतमंद मरीज को समय पर रक्त मिलने से उसे नया जीवन मिलता है। इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है। सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए, जिससे जरूरतमंद को समय पर आवश्यकता पड़ने पर रक्त की पूर्ति में मदद मिलेगी। उक्ताशय के विचार कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने भारतीय रेडक्रास दिवस 08 मई के अवसर पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में आयोजित रक्तदान शिविर के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. वर्मा, सिविल सर्जन श्रीमती डॉ. एस.बी. अवधिया, रेडक्रास सोसायटी के सचिव डॉ. जनक सारीवान, डॉ. एस.सी. राय सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, पत्रकार तथा नागरिक उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा कि रेडक्रास सोसायटी को सशक्त करने के लिए जिले के जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवी संगठन, औद्योगिक तथा शासकीय विभागों का सहयोग प्राप्त कर गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी से रेडक्रास सोसायटी में आर्थिक सहयोग की भी अपील की। जिससे जरूरतमंदों को आवश्यक मदद उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने नागरिकों से रक्तदान कर रक्त संग्रहण को सशक्त बनाने पर भी जोर दिया। रेडक्रास सोसायटी दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 12 लोगों ने रक्तदान किया।