पैलानी तहसील क्षेत्र में जमकर हो रहा रेत का अवैध खनन ,अवैध खनन के चक्कर में होते हैं आए दिन विवाद 
बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र इन दिनों अवैध खनन के मामले में सबसे आगे हैं जहां पर रात दिन ट्रैक्टरों से अवैध खनन होता है अवैध खनन के चक्कर में कई बार मार कुटाई भी हुई है रात में  ट्रैक्टरों से बालू केन नदी से लाई जाती है जिस पर किसानों द्वारा विरोध किया गया किसान चुन्नू सिंह प्रमोद सिंह शैलेंद्र शत्रुघ्न गंभीर सिंह ने खनिज अधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाते हुए बताया है कि रात में गांव के कई लोग ट्रैक्टरों से अवैध खनन करते हैं विरोध करने पर गाली गलौज पर उतारू हो जाते हैं पीड़ित ने कई बार पैलानी तहसील में भी लिखित शिकायत की है लेकिन कार्यवाही नहीं की गई।