जैतहरी गोबरी तिपान नदी से अवैध रेत उत्खनन बदस्तूर जारी,पंकज,ज्ञानू,अशोक,संतोष राठौर दे रहे अंजाम 
अनूपपुर - जैतहरी थाना अंतर्गत गोबरी के तिपान घाट से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन बदस्तूर जारी है और ये सारी रात अनवरत चलता है जैसे ही रात के 12 बजते है इन माफ़ियायों का दिन शुरू हो जाता है और ये लगातार तिपान नदी का दोहन कर रहे है,मिली जानकारी के मुताबिक पंकज राठौर,ज्ञानू,अशोक राठौर एवं संतोष राठौर इन दिनों जैतहरी थानांतर्गत सबसे बड़े रेत माफिया है और लगातार इनके द्वारा रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है,आप को जानकर हैरानी होगी जहां से रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है वहां कोई खदान है ही नही और अब तक करोड़ों रुपये का अवैध उत्खनन और परिवहन इन माफ़ियायों ने कर डाला है सूत्रों की माने तो जैतहरी थाना प्रभारी के संरक्षण में यह रेत का अवैध कारोबार फलफूल रहा है,आप को बता दें कि अशोक राठौर जैतहरी शासकीय महाविद्यालय का जनभागीदारी का अध्यक्ष है और जैतहरी नगर परिषद का दो बार पार्षद भी रह चुका है अब सोचिये जो राजनैतिक चोला ओढ़ कर रेत का अवैध उत्खनन करता हो उसको भला कौन रोकेगा ,वही सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक रात भर ट्रैक्टरों की धमाचौकड़ी जैतहरी नगर के बीचों बीच होती है पर जैतहरी पुलिस आज तक एक भी बड़ी कार्यवाही नही कर सकी