धिरौल,खमरिया के बीचों बीच सुथना नाला में रेत माफ़ियायों ने फिर उतारे ट्रैक्टर,माफियाओ पर नही पुलिस खौफ़ 
अनूपपुर - धिरौल एवं खमरिया के बीचों बीच पड़ने वाले सुथना नाले पे कुछ समय पहले ही रेत माफियाओ ने ट्रैक्टर उतार दिये और सुथना नाला से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन शुरू कर दिया है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इन रेत माफियाओ की सेटिंग धिरौल चौकी में है और जिसके चलते चचाई पुलिस भी कार्यवाही करने से बच रही है मिली जानकारी के मुताबिक धिरौल के तीन ट्रैक्टर नदी में उतरे हुए है यह कोई एक दिन का मामला नही है धिरौल के रेत माफिया लगातार सुथना नदी से रेत का अवैध  उत्खनन और परिवहन कर रहे है और इन्हें रोकने वाला कोई नही है ,सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक धिरौल चौंकी खुद इन माफियाओ को संरक्षण दे रखी है जिसके चलते ये रेत माफिया बेखौफ तरीके से सुथना नदी से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे है पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान साहब को चाहिए कि धिरौल चौंकी में एक बड़ी सर्जरी करते हुए प्रभारी सहित स्टाप को चेंज करना चाहिए अगर माफियाओ पर अंकुश लगाना है अन्यथा ये माफिया यूँ ही लगातार रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन को अंजाम देते रहेंगे