अवैध उत्खनन परिवहन में दो ट्रैक्टर पकड़े गये एक ट्रैक्टर को सांठगांठ कर छोडा गया सूत्र,सूत्रों की माने तो सूरज राठौर को अभयदान ? - विजय उरमालिया की कलम से

अवैध उत्खनन परिवहन में दो ट्रैक्टर पकड़े गये एक ट्रैक्टर को सांठगांठ कर छोडा गया सूत्र - विजय उरमालिया की कलम से
अनूपपुर - सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज अवैध उत्खन और परिवहन करने में लगे दो ट्रैक्टरों पर कार्यवाही हुई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक खनिज विभाग ने प्रभात्र राठौर और सूरज राठौर का ट्रैक्टर अवैध रेत का परिवहन करते पकड़ा था उसके बाद रेत माफिया और खनिज विभाग के बीच बातचीत हुई और बात बनी की दो ट्रैक्टरों की जगह एक पर कार्यवाही कर दी जाए चूंकि खनिज विभाग को भी कार्यवाही के नाम पर अपनी पीठ थपथपानी थी तो एक पर कार्यवाही के नाम कलेक्ट्रेट में।खड़ा किया गया वही दूसरे ट्रैक्टर को कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा किया गया है अब सवाल यह उठता है कि आखिर किसके दवाब के चलते एक ट्रैक्टर छोड़ा गया सूरज राठौर और प्रभात राठौर,सुभाष राठौर लागातर कचड़ा घाट से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे है कार्यवाही पर पीठ थपथपाने की जगज खनिज विभाग तिपान कचड़ा घाट खदान को देखे और इन रेत माफ़ियायों पर नकेल कसते हुए वहां से अब तक किये गये अवैध उत्खनन की कार्यवाही इस पकड़े गये ट्रैक्टर मालिक पर करते हुए कार्यवाही कर के जिम्म्मेदारी दिखाये
बकेली में कब होगी कार्यवाही
बकेली खदान से लागातर अवैध उत्खनन और परिवहन करने वाले देवीदीन और गोपाल पर कब कार्यवाही खनिज विभाग करता है देखना होगा चूंकि ये और एक साथी इनका लागातर बकेली से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे है पर इन पर न तो चचाई पुलिस कार्यवाही कर रही और न खनिज विभाग
वही मिली जानकारी के मुताबिक आज रात फिर रेत माफिया कचड़ा घाट और बकेलि से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करने की व्यवस्था में जुटे हुए है अब देखना होगा की खनिज विभाग दिन की तरह रात में भी सोता रहेगा या कार्यवाही होती है वही पुलिस विभाग तो गस्ती के नाम पर महज खाना पूर्ति कर रही है और अनूपपुर मुख्यालय के तीनों तरफ चल रहे रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन पर इनकी नजर न पड़ना अपने आप मे सवालिया निशान खड़े करता है,वही इस कार्यवाही पर भी सवालिया निशान है चूंकि हमारे सूत्र बताते है कि इस कार्यवाही में दो ट्रैक्टर पकड़े गये थे पर आपसी समझौते में दो की जगह एक पर कार्यवाही की बात तय हुई है जिसके तहत एक ट्रैक्टर को जिम्मेदारों ने छोड़ दिया वही सूत्रों की माने तो प्रभात और सूरज राठौर का ट्रैक्टर पकड़ा गया था पर सूरज का ट्रैक्टर छोड़ दिया गया और प्रभात के ट्रैक्टर में कार्यवाही के नाम पर कलेक्ट्रेट परिसर में खड़ा किया गया है चूंकि इस ट्रैक्टर में भी नंबर न होने के चलते ये कन्फर्म नही हो पाया कि ये ट्रैक्टर किसका है बहरहाल खनिज विभाग एक नजर बकेलि तरफ लार लेता और कार्यवाही कर के ईमानदारी से रेत माफ़ियायों पर लगाम लगाता तो समझ मे आता देखना लाजमी होगा आखिर कब इन माफ़ियायों पर नकेल कसी जायेगी