कमलकांत चौधरी का हुआ लोगों ने दी श्रद्धांजलि  

अनूपपुर।  रेलवे इलेक्ट्रिक जनरल अनूपपुर कार्यरत  कमलकांत चौधरी लंबी बीमारी के बाद आज उनका देहांत हो गया। डॉ संजय चौधरी वार्ड पार्षद क्रमांक 2 अनूपपुर के वह बड़े भाई थे उनके निधन पर शोक की लहर नगर में और रेलवे परिवार में दौड़ गई रेलवे जोनल्स संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव, जयंतो दास गुप्ता, रामदास राठौर, भगवा पार्टी के जिला अध्यक्ष कमलेश द्विवेदी,  कांग्रेसी नेता आशीष त्रिपाठी,रामाधार बैगा,पुरुषोत्तम चौधरी,चैतन्य मिश्रा, विनोद सोनी, गणेश रौतेल आदि लोगों ने श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से प्रार्थना कर निवेदन किया है कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें एवं अपने श्री चरणों में स्थान दें इस विषम दुख की घड़ी में भगवान उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें ।