*रेलवे मजदूर कांग्रेस नेता बी कृष्ण कुमार का अनूपपुर में भव्य स्वागत हुआ*

 अनूपपुर/  05सितम्बर 2023 को अनूपपुर स्टेशन में रेल कर्मचारी जनसंपर्क यात्रा में पहुंचे साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार का स्वागत रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के पदाधिकारी शाखा अध्यक्ष आशादीप तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष विवेक कुमार राय, संरक्षक सिराज अहमद मंसूरी, उपाध्यक्ष द्वय संतोष पनगरे, सदाशिव पाण्डेय , सहायक सचिव एस संजीव राव , उमाकांत मिश्रा, जिला कांग्रेस अनूपपुर के महामंत्री  बाबा खान , उमेश राय,  ने भव्य स्वागत किया | 
उक्त दौरे मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार के साथ सी आई सी प्रभारी संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव ,मंडल रनिंग शाखा सचिव आर के यादव , हेडक्वार्टर शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, सहायक सचिव एस के रजक , भी दौरे में  मौजूद रहे सभी नेताओं का स्वागत किया गया
 रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर कार्यालय में एक विशाल कैडर मीटिंग किया गया कैडर मीटिंग को संबोधित करते हुए रेलवे मजदूर कांग्रेस नेता बी कृष्ण कुमार ने कहा कि रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर  रेलवे कर्मचारियों के बीच जनसंपर्क कर पंचशील कार्यक्रम के तहत सेवा करती है रेलवे कालोनी में सड़क, नाली,पानी, बिजली प्रमोशन, भत्तों की मुद्दे को मंडल रेल प्रशासन के बैठक कर हर रेल कर्मचारी को अधिकार हक दिलाती है
रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के सचिव रामदास राठौर ने बताया मंडल समन्वयक श्री कृष्ण कुमार सी आई सी क्षेत्र के तीन दिवसीय 04 ,05, 06 सितम्बर तक दौरे में मनेंद्रगढ़ , अनूपपुर, उमरिया, शहडोल में रेलवे कर्मचारी से भेंट मुलाकात जनसंपर्क करेंगे रेल कर्मचारियों से समस्या प्राप्त कर निराकरण करेंगे