सपना परमार का रेलवे कांग्रेस ने नारी शक्ति के रूप किया सम्मान
अनूपपुर -  परिवार जैसा अपनापन एवं रेल प्रशासन व रेलवे मजदूर कांग्रेस के नेताओं के  प्रयास के कारण आज मात्र पांच माह में ही भारतीय रेल में ज्वाइन करने के बाद आज अपने गृह नगर रतलाम स्थानांतरण होकर जाने सौभाग्य मुझे मिला , अनूपपुर आपरेटिंग विभाग के सभी अधिकारी व साथी कर्मचारियों का ह्रदय से आभार मुझे एक लड़की होने के बाद भी कार्य स्थल पर बिना भय के कार्य कर पाने में सफल रही, अनूपपुर में मुझे सभी से अपनापन मिला रेलवे मजदूर कांग्रेस ने मुझे मेरे घर भेजने जो सहयोग किया उसे जीवन पर्यन्त नहीं भूलूंगी उक्त उद्गार रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर में अपने विदाई समारोह में मंच से आपरेटिंग विभाग स्टाफ सुश्री सपना परमार ने कहा , रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा अनूपपुर के सचिव रामदास राठौर ने बताया की 12 जनवरी 2024 को रेलवे मजदूर कांग्रेस शाखा कार्यालय में विदाई समारोह आयोजित किया गया विगत 05 माह पूर्व ही सुश्री सपना परमार ने आपरेटिंग विभाग में ट्राफिक अस्टिटेंट में अनूपपुर में पदस्थ हुई , मेहनती रेल कर्मचारी के रूप में पुरुषों के बारबार अपने कार्य को किया, परिवार की समस्याओ को देखते हुए उन्होंने रतलाम स्थानांतरण का अनुरोध आवेदन कर मजदूर कांग्रेस से सहयोग मांगा रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी, मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार व सी आई सी प्रभारी व संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव के द्वारा बिलासपुर व रतलाम मंडल से लगातार संपर्क कर सुश्री सपना का अपने घर रतलाम मंडल स्थानांतरण करा दिया गया आज रेलवे मजदूर कांग्रेस ने नारी शक्ति सम्मान के तहत फुलों के बुके शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान सहित विदाई समारोह कर विदा किया गया विदाई सम्मान समारोह में रेल कर्मचारियों सहित शाखा पदाधिकारी उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रहे :- सचिव रामदास राठौर, जयंतो दासगुप्ता, सिराज मंसूरी, सदाशिव पाण्डेय, एस. संजीव राव, मजहर खान, पी.व्यंकट राव , अशोक राठौर, के. व्ही.आर मूर्ति, जी सूर्या राव ,थानू सिंह, मदन दत्ता आदि उपस्थित रहे