तपन चटर्जी को  एनएफआईआर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  रेलवे मजदूर कांग्रेस ने किया स्वागत 

अनूपपुर | एनएफआईआर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तपन चटर्जी को बनाये जाने पर रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर एवं रायपुर के केंद्रीय पदाधिकारियों ने केन्द्रीय कार्यालय बिलासपुर में भव्य स्वागत कर बधाई दी , यह पद स्व. के एस मूर्ति पूर्व महामंत्री रेलवे मजदूर एवं उपाध्यक्ष एनएफआईआर के 30 मार्च को निधन हो जाने पर रिक्त पद पर हुआ,   तंपन चटर्जी एन एफआईआर के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के पद कार्य रहे थे मुंबई में 28 व 29 अप्रैल को एनएफआईआर राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में सर्व सम्मति से एनएफआईआर राष्ट्रीय महामंत्री डा०एम राघवैया के अनुशंसा पर रेलवे बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर नवीन कुमार दिनांक 14 मई 2024 के आदेश पर जारी हुआ,  तंपन चटर्जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर बिलासपुर मंडल समन्वयक बी कृष्ण कुमार, रायपुर मंडल समन्वयक डी विजय कुमार, रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष डी के स्वाइन, संयुक्त महामंत्री विजय अग्निहोत्री , एनएफआईआर राष्ट्रीय सदस्य लक्ष्मण राव , भीमराव बोदलकर ,बी डी प्रसाद , राजेन्द्र सिंह, मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के केन्द्रीय पदाधिकारी समीर पाण्डेय, राजकुमार सांडे , शाखा सचिव गण आर के यादव ,  मकसूद आलम,  जावेद खान, जी एस आईच, राजेश खोबरागड़े, एम डब्ल्यू इस्लाम, बालकृष्ण बंगारी, जयंतो दासगुप्ता, पप्पू सिंह, डी डी  महेश, लोकनाथ पटेल, जे पी यादव, राजेश सोनकर , संजय श्रीवास्तव ने फुल मालाओं से स्वागत कर अभिनंदन किया साथ ही साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर बिलासपुर केन्द्रीय पदाधिकारी की बैठक जोनल अध्यक्ष तंपन चटर्जी की अध्यक्षता में 17 मई को केन्द्रीय पदाधिकारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई