रेलवे के अनाऊंसमेंट की गूंज में दब गई मौत की चीख, अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, हत्या की आशंका मौके पर पहुंच एडीजीपी शहडोल एवं एएसपी ने लिया जायजा, आरोपी पर तीस हजार का इनाम की घोषित

रेलवे के अनाऊंसमेंट की गूंज में दब गई मौत की चीख, अर्धनग्न अवस्था में मिला शव, हत्या की आशंका
मौके पर पहुंच एडीजीपी शहडोल एवं एएसपी ने लिया जायजा, आरोपी पर तीस हजार का इनाम की घोषित
इन्ट्रो- गुरूवार की सुबह रेलवे स्टेशन अनूपपुर के बाहर जीआरपी चैकी के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति का शव अर्धनग्न अवस्था में सुबह लोगो ने देखा जिसकी पहचान इसलिए नहीं हो सकी कि मृतक के चेहरे को बुरी तरह से पत्थर से कुचल दिया गया था। सूचना पर जीआरपी पुलिस पहुची तो जरूर लेकिन घटना क्षेत्र कोतवाली अनूपपुर पुलिस के अधीनस्त होने के कारण उसके द्वारा शव को उठाने कोई कार्यवाही नही की गई जिसके बाद शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेषक डीसी सागर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ कोतवाली अनूपपुर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके द्वारा शव के पंचनामा की कार्यवाही करते हुए शव की सिनाख्त न होने पर उसकी पहचान और आरोपी को पकडवाने वाले को तीस हजार का इनाम देने की घोषणा की गई। यहां जब मृतक का सर पत्थर से कुचला गया होगा तो उसकी चीख जरूर निकली होगी लेकिन वह रेलवे के अनाऊंसमेंट की गूंज में दब गई वही आरोपी इतने बेखौफ रहे की उन्हें पुलिस का भय नही रहा।
अनूपपुर। रेलवे स्टेशन अनूपपुर के बाहर जीआरपी चैकी के पीछे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बुरी तरह से कुचला हुआ एवं अर्धनग्न अवस्था में मिला जबकि यह क्षेत्र पूरे 24 घंटे भीड- भाड वाला रहता है लेकिन हत्या कहा पर हुई यह स्पष्ट नही है लेकिन घटना स्थल पर खून के दाग मौजूद रहे है। पूरे घटना क्रम की जांच कोतवाली अनूपपुर पुलिस के द्वारा की जा रही है। मौके पर घटना के निरीक्षण में पहुंचे एडीजीपी डीसी सागर के द्वारा कोतवाली पुलिस को जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करते हुए वारदात का खुलासा करने के निर्देष दिए गए। वही इस घटना ने कोतवाली अनूपपुर पुलिस के साथ जीआरपी और आरपीएफ पुलिस के चैकन्ना होने पर भी सवाल खडे किए है। वारदात की जानकारी लगने के बाद रेलवे स्टेषन क्षेत्र के आस-पास रहने वालांे में सनसनी का माहौल देखा गया। सूत्रो की माने तो आरोपी के द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद घटना स्थल पर लाकर उसका सर कुचला गया ताकि शव की सिनाख्त न हो सके बहरहाल शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल अनूपपुर पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया जहा पोस्टमार्टम के बाद शव को सिनाख्त के लिए मर्चुरी में रखा गया।
बेखौफ है अपराधी, पुलिस की गष्ती पर सवाल
जिस प्रकार की हत्या जैसी संगीन वारदात गुरूवार को एक ऐसे क्षेत्र में सामने आई जहां की पूरे चैबीसों घंटे लोगों का आना-जाना लगा रहता है इसके बावजूद अपराधियों ने वारदात को अंजाम दे दिया कुल मिलाकर उनके मन में पुलिस का भय नही रहा वह बेखौफ होकर मृतक के चेहरे को कुचल रहे थे। वही रात्रि के समय पुलिस लगातार ऐसे क्षेत्रों में गष्त करती है उसके बावजूद ऐसी घटनाए अपने आप में पुलिस की मुस्तैदी पर सवालियानिषान खडा करती है। वारदात को कितने लोगो ने मिलकर अंजाम दिया यह तो पुलिस भी नही बता सकी कुल मिलाकर यह अंधी हत्या का मामला खुलासा न होने तक पुलिस की फाइल में दर्ज रहेगा।
हत्या के कारणो की तलास में जुटी पुलिस
एडीजीपी शहडोल जोन डीसी सागर के निर्देष के बाद कोतवाली अनूपपुर पुलिस जहां शव की सिनाख्त में जुट गई है वही अज्ञात युवक की हत्या किन कारणों से की गई होगी असकी भी तलाष पुलिस के द्वारा की जा रही है क्योंकि जिस प्रकार से मौके पर शव देखा गया उससे पुलिस ने प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया कि युवक की हत्या किसी एक व्यक्ति के द्वारा नही की गई। इस वारदात को अंजाम देने के लिए दो से अधिक लोग रहे होगें। लेकिन यह अभी शंका है जब जक आरोपी पकडे नही जाते तब तक वारदात क्यो की गई कुछ कहा नही जा सकता। वही इस घटना ने जीआरपी व आरपीएफ की रेलवे क्षेत्र में मुस्तैदी को भी कटघरे में खडा कर दिया है कि यहां कब कोई आने-जाने वाले यात्रियों के साथ कोई घटना को अंजाम दे जाए उन्हें पता नही चलेगा क्योकि जहां पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है वहां जीआरपी और आरपीएफ थाने से महज सौ से दो सौ मीटर दूर पर है। जबकि इस क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टि से रेलवे की पुलिस पहरा देती रहती है लेकिन गुरूवार को वह कहां थी कि वारदात को आरोपी अंजाम दे गए और पुलिस को भनक तक नही हो पाई इस मामले में रेलवे पुलिस के आला अधिकारियों को भी समझना होगा नही तो यात्रियों के मन में भय का माहौल बन जाएगा।