ट्रेन की ठोकर लगने से घायल हुआ तेंदुआ,पांच घण्टे बाद भी नही पहुची रेस्क्यू टीम,,रिपोर्ट@राजकुमार गौतम बिरसिंहपुर

ट्रेन की ठोकर लगने से घायल हुआ तेंदुआ,पांच घण्टे बाद भी नही पहुची रेस्क्यू टीम
उमरिया जिले के पाली वन परिक्षेत्र अंतर्गत बरहाई बीट मिड वे ट्रीट के पास एक तेंदुआ ट्रेन से ठोकर लगने से घायल हो गया सुबह राहगीरों ने वन अमले की इसकी जानकारी दी जिसके बाद पाली एस डी ओ दिगेंद्र सिंघ पटेल एम वन परीक्षेत अधिकारी सचिन कांत मौके पर पहुचे और घायल तेंदुए की जानकारी बी टी आर के वरिष्ठ अधिकारी को दे कर रेस्क्यू टीम की मांग की गई लेकिन 5 घण्टे बीत जाने के बाद भी रेस्क्यू टीम अभी तक मौके पर नःही पहुच सकी है बी टी आर के इस लापरवाही से तेंदुए की मौत भी हो सकती है ।