यूथ फॉर लाइफ राज्य स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण में युवा हिमांशु तिवारी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया

यूथ फॉर लाइफ राज्य स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण में युवा हिमांशु तिवारी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया
उमरिया- यूथ फॉर लाइफ ( लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट, मिशन लाइफ ) के अंतर्गत यूथ फॉर लाइफ राज्य स्तरीय एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन 24/08/2023 को जलवायु परिवर्तन ज्ञान प्रबंधन केंद्र पर्यावरण नियोजन एवं समन्वयक संगठन ऐप्को पर्यावरण विभाग भोपाल में आयोजित हुआ। प्रशिक्षण में जिला उमरिया, अलीराजपुर व दतिया के चयनित युवा व जन सेवा मित्र सम्मिलित हुए। यूथ फॉर लाइफ प्रशिक्षण में विपिन व्यास ने सभी लाइव वॉलिंटियर्स को पर्यावरण के विषय में जानकारी प्रदान की एवं साथ विषयों पर भी लाइफ वालंटियर को बताया गया कि आप इन सात विषयों पर अपने-अपने क्षेत्र पर कार्य करेंगे और लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक व प्रेरित करेंगे। लाइफ के विषय पानी की बचत, ऊर्जा की बचत, अपशिष्ट को कम करना, ई-वेस्ट को कम करना, स्वस्थ जीवन शैली को अपनाना, सतत खाद्य प्राणियों को अपनाना, सिंगल उसे प्लास्टिक को ना कहें इन सात विषयों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर लाइफ वालंटियर के रूप में तीनों जिले के वॉलिंटियर्स अपने-अपने जिलों के सभी ग्रामीण क्षेत्रों पर ग्रामीण वासियों व शहर वासियों को जागरूक व प्रेरित करेंगे। प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न एक्टिवीटीयों पर उमरिया के चयनित जन सेवा मित्र व युवा हिमांशु तिवारी ने मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं उपस्थित युवाओं से अनुभव भी साझा किया। प्रशिक्षण में तीनों जिलों की टीम बनाकर नुक्कड़ नाटक, मिशन लाइफ पर भाषण व जिले में पर्यावरण के क्षेत्र पर कर रहे हैं कार्य व्यक्तियों की जानकारी एवं विभिन्न एक्टिवीटीयों के माध्यम से यूथ फॉर लाइफ पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली की दिशा में व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयास के लिए शपथ ली गई । प्रशिक्षण के समापन सत्र पर उमरिया जिले से उपस्थित हिमांशु तिवारी,स्वाति दुबे,अम्ब्रिका झरिया,अरविंद यादव ,अमित साहू, लवकेश,दुर्गा,खुशी सेन, को राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।