फोटो खिचवाने तक सीमित है अनूपपुर जिले में स्वीप से जुड़ी गतिविधियां- हनुमान शरण लाखों का बजट कागज तक ही सीमित

फोटो खिचवाने तक सीमित है अनूपपुर जिले में स्वीप से जुड़ी गतिविधियां- हनुमान शरण
लाखों का बजट कागज तक ही सीमित
अनूपपुर। देश में लोकसभा हो या विधानसभा दोनों ही चुनावों में वोट प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियां संचालित की जाती है, जिसके तहत मतदाता जागरूकता से जुड़ी गतिविधि -रैली, मेंहदी, रंगोली, रन फार वोट आदि आयोजित की जाती है और इनमें एक बड़ी शासकीय राशि व्यय की जाती है, लेकिन इन खर्चों का कोई फायदा भी नजर नहीं आता है, स्वीप गतिविधि के तहत विचार गोष्ठी के कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर प्रशासन द्वारा रुचि नहीं दिखाई जाती है,जबकि यही वोट प्रतिशत बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती है, अर्थात् विचार गोष्ठी व्यक्ति में मानसिकता निर्माण का कार्य करती हैं,इस गतिविधि को संचालित न करने से स्वीप प्लान का कोई मतलब भी नहीं निकल पाता है, मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 के तारतम्य में इन दिनों अन्य जिलों के साथ ही अनूपपुर जिले में भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयासों के तहत स्वीप गतिविधि एक अभियान के रूप में चलायी जा रही है और इसकी जिम्मेदारी महिला बाल विकास विभाग को सौपी गई है, जिसके द्वारा गाँव में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को गाँव-गाँव में स्वीप से जुड़े गतिविधि करने के निर्देश दिए गए हैं, जिनके द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित किये जा रहे कार्य सिर्फ फोटो खिंचवाने तक सीमित होकर रह गये हैं, मैंने अपने गाँव में मतदाता जागरूकता के तहत विचार गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए एक आवेदन सीईओ, जिला पंचायत व नोडल अधिकारी (स्वीप) को दिया था,जिनके द्वारा महिला बाल विकास विभाग को बम्हनी में कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया, विभाग द्वारा सीईओ जिला पंचायत के आदेश को हवा में उड़ा दिया गया, कल 4 नवंबर को बम्हनी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम रखा गया, जिसमें महिला बाल विकास विभाग से मंजूसा शर्मा व सीईओ, जनपद अनूपपुर का आना निश्चित था, जिनके न पधारने से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित नहीं हो सका, गाँव में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सुपरवाइजर की ओर से दिये गये निर्देश पर ग्राम पंचायत बम्हनी के बगल से गुजरती सड़क पर 4 महिलाओं को कलश रखाकर फोटो खिंचवाकर कार्यक्रम की इतिश्री कर ली, यह केवल कोई बम्हनी भर में नहीं हुआ है, इस तरह की कोरी औपचारिकता हर जगह ही इन दिनों होती देखी जा रही है, जिला निर्वाचन अधिकारी व नोडल अधिकारी (स्वीप) से अपेक्षा है कि मतदाता जागरूकता के नाम पर इन दिनों चल रही कोरी औपचारिकता के संबंध में कठोर कार्यवाही करते हुए सार्थक व परिणाममूलक स्वीप गतिविधि का संचालन सुनिश्चित किया जावे।