लाड़ली बहना योजना अंतर्गत 25 मार्च से हितग्राहियों के शिविर लगाकर भरे जाएंगे आवेदन

उमरिया - प्रदेश सरकार की महत्वांकांक्षी योजना लाड़ली बहना योजना के पात्र हितग्राहियों के आवेदन एक साथ पूरे प्रदेश में 25 मार्च से भरे जाऐगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरनें संबंधी व्यवस्था की वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा करते हुए आवष्यक दिशा निर्देश जिला प्रशासन को दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु प्रदेश सरकार की यह अभिनव पहल है। महिलाओं के आवेदन पत्र षिविर लगाकर प्राप्त किए जाएं। जिला प्रशासन उपयुक्त स्थलों का चयन कर षिविर लगानें की व्यवस्था करे। षिविर स्थल में बैठक व्यवस्था, छाया, पानी आदि की व्यवस्था सुनिष्चित की जाए। शिविर स्थल में हितग्राहियों को भटकना नही पड़े , इसके लिए विभिन्न विभागों के मैदानी अमले के माध्यम से घर घर संपर्क कर हितग्राहियों को सूचना दी जाए तथा षिविर स्थल पर आने वाले हितग्राहियों को टोकन जारी किया जाए। जिन स्थानों में नेटवर्किग की समस्या हो रही है वहां वैकल्पिक व्यवस्था सुनिष्चित की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आवेदन भरनें के दौरान जनप्रतिनिधियों से भी षिविर स्थलांे का दौरा करनें , महिलाओं को आवेदन भरानें में मदद करनें तथा यह सुनिष्चित करनें के निर्देष दिए है कि कोई भी पात्र हितग्राही आवेदन करनें से छूटने नही पाए। एनआईसी उमरिया में वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर कमलेष पुरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी उमरिया ज्योति सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नौरोजाबाद किषन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग भरत सिंह राजपूत, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग राजीव गुप्ता, मन मोहन सिंह कुषराम, जनप्रतिनिधि धनुषधारी सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने नगरीय निकायों एवं ग्रामीण निकायों के अधिकारियों को योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा शिविर स्थल पर बोर्ड लगाने के निर्देश दिए है।