लाड़ली बहना योजना के आवेदन फार्म भरने के साथ ही ई केवाईसी तथा आधार पंजीयन का कार्य सतत रूप से किया जाए - कलेक्टर

लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र भरने की कार्यवाही की कलेक्टर द्वारा समीक्षा
सभी ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों के वार्डो मे लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र भरवाने के कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देष
लाड़ली बहना योजना के आवेदन फार्म भरने के साथ ही ई केवाईसी तथा आधार पंजीयन का कार्य सतत रूप से किया जाए - कलेक्टर
उमरिया - मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु जिले मे ग्राम पंचायतों तथा नगरीय क्षेत्रों मे वार्ड स्तर पर आवेदन फार्म भरने की प्रक्रिया चल रही है। कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने लाड़ली बहना योजना के प्रगति की समीक्षा करते हुए समस्त सीईओ जनपद पंचायत तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देष दिए है कि जो स्थान षिविर हेतु चिन्हित किए गए है , उनकी जानकारी आम जनता को दें । शिविर स्थल पर हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था , पेयजल, छाया की व्यवस्था, आवश्यक उपकरण बिजली तथा इंटरनेट की व्यवस्था सुनिष्चित की जाए। जिन पंचायतों या वार्डो मे आईडीक्रिएषन का कार्य नही हो पाया है वहां प्राथमिकता से आईडी क्रिएट करने का कार्य कर लिया जाए। सभी शिविर स्थलो मे फ्लैक्स लगाए जाए । आवेदन पत्र भरने का कार्य प्रातः 8 बजे से सायं 9 बजे तक किया जा सकता है। आपने कहा कि कियोस्क , सीएससी तथा उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से ई केवाईसी करने का कार्य निरंतर जारी रखा जाए । जिन सीएससी संचालकों द्वारा लाड़ली बहना योजना का कार्य नही किया जा रहा हो , उनकी सूची तैयार कर संबंधित सीईओ जनपद पंचायत , मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यवाही हेतु अग्रेसित करें जिससे उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जा सके।
कलेक्टर ने कहा कि जिले मे 30 आधार केन्द्र संचालित है । इन आधार केन्दरों के माध्यम से जिन हितग्राहियों के आधार नंबर नही है उनका आधार पंजीयन कराया जाए तथा आवष्यकतानुसार अपडेट कराया जाए, इसके प्रगति की नियमित जानकारी जिला प्रबंधक ई गर्वनेंस के माध्यम से केंद्रवार प्रस्तुत की जाए। साथ ही आधार केंद्रों में लाड़ली बहना योजना से संबंधित बैनर भी लगाए जाए। आपने कहा कि यह शासन की उच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है । इस कार्य में लापरवाही क्षम्य नही होगी। बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, संयुक्त कलेक्टर कमलेश पुरी, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल तथा व्हीसी के माध्यम से सीईओ जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सहायक प्रबंधक लोक सेवा गारंटी , समग्र अधिकारियों ने भाग लिया।