लाड़ली बहना योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ ही ई केवायसी तथा बैंक लिंकेज की कार्यवाही संबंधित अधिकारी संपन्न करे- कलेक्टर
उमरिया - कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन पत्र भरने की कार्यवाही की समीक्षा करते हुए कहा कि यह योजना प्रदेष सरकार की प्राथमिकता की योजना है । योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए । शिविर स्थलों मे एक आकार एवं एक ही प्रकार के बैनर लगाए जाए । प्रचार प्रसार के लिए गीत, संगीत, दीवार लेखन, घर घर संपर्क , प्रचार रथ , आडियो, वीडियो का भी उपयोग किया जाए। इस कार्य में जन अभियान परिषद, मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र, एन आर एल एम , स्व सहायता समूहों आदि का भी सहयोग लिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत लगातार आवेदन पत्र भरने की कार्यवाही चालू रखी जाए, इसके साथ ही ई केवायसी तथा बैंक लिंकेज की कार्यवाही भी की जाए। इस कार्य के लिए बैंक शाखावार नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाए। आपने कहा कि जिन हितग्राहियों के आधार कार्ड नही बने है अथवा बैंक मे खाता संचालित नही है, की नियमित माॅनीटरिंग संबंधित एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत तथा राजस्व अधिकारी करे तथा समस्याओं का निराकरण कराएं। एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायत बैंकों में जाकर यह देखे कि वहां के कितने आवेदन ई केवाईसी बैंक लिंकेज तथा नए खाते खोलने संबंधी पेंटिंग है तथा बैंक प्रबंधक से मिलकर इनका निराकरण कराएं। 
    कलेक्टर ने कहा कि सीएससी के व्हीएलई ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के निर्देशन में कार्य करें तथा शिविर स्थल में नियमित रूप से उपस्थित रहकर दायित्वों का निर्वहन करे। आपने सीईओ जनपद पंचायतों को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का संतुष्टि करण निराकरण शासन की प्राथमिकता है । संबंधित सीईओ जनपद पंचायत नियमित रूप से सीएम हेल्पलाईन के षिकायतों की माॅनीटरिंग करे तथा अधीनस्थ अमले को सौंपकर उनका निराकरण दैनिक रूप से कराएं तथा की गई कार्यवाही की जानकारी वाट्सअप गु्रप के माध्यम से दें। आपने कहा कि जिले मे प्रचार रथ के माध्यम से लाड़ली बहना योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। वर्तमान में यह रथ पाली जनपद पंचायत के विभिन्न ग्रामों मे भ्रमण कर रहा है , जिसकी माॅनीटरिंग भी एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायत नियमित रूप से करते रहे। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी,संयुक्त कलेक्टर कमलेश  पुरी, एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।