लाड़ली बहना के सहारे बनी सरकार, लाड़ली बहना योजना के सारथी बने अनूपपुर जिले के विनय पांडेय का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया सम्मान 
अनूपपुर। प्रदेश में लाड़ली बहना योजना बहुत कम समय में और बेहद सफलतापूर्वक रूप से क्रियान्वित किए जाने के उपलक्ष्य में आज मुख्यमंत्री जी द्वारा विभागीय अधिकारियों और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट टीम की प्रशंसा करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए। ज्ञात हो कि मात्र 3 माह की सीमा में 1.31 करोड़ महिलाओं का सफलतापूर्वक पंजीयन और उनके आधार लिंक खाते में 1000/- प्रति माह (अब 1250/-) त्रुटिहीन तरीके से भुगतान हुआ । भुगतान सक्सेस रेट 99.92ः है जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। अनूपुर जिले के सोडा फैक्ट्री निवासरत विनय पांडेय मैप-आईटी के उपसंचालक पद पर आसीन है और  डेवलपमेंट टीम का नेतृत्व करने का गौरव प्राप्त हुआ और कम समय में ही लाड़ली बहना योजना को जमीनी स्तर उतारकर सरकार के सपनो के साकार करने जैसा है जिले वासियों ने विनय पाडेय को यह सम्मान प्राप्त होने के लिए शुभकामना प्रेसित की है।