अमरकंटक में पुनः बुधवार की सुबह पड़ा पाला ,अमरकंटक में पर्यटक , तीर्थयात्री सभी ले रहे आनन्द 
अमरकंटक / मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली /पवित्र नगरी अमरकंटक में मंगलवार की रात्रि की गलन वाली ठंड ने बुधवार की सुबह क्षेत्र में  पाला जमा दिया । सुबह सुबह जब नर्मदा तट मैदानी क्षेत्र में पड़ी ओस की बूंदे पाला (बर्फ) जमी हुई नजर आई । दिन में धूप निकल जाने से ठंड का असर कम होता चला जाता है और लोगों को अच्छा लगता है , पर शाम होते ही सूर्य अस्थ होने के बाद मौसम में ठंड का प्रभाव फिर  दिखने लग जाता है । आज बुधवार की सुबह शासकीय उद्यान अमरकंटक में फिर एक बार ओस की बूंदे जमी और पाला (बर्फ) पड़ा । उद्यानिकी कर्मचारियो ने बताया कि ओस की बूंदे आज फिर जमकर पाला पड़ा । बर्फ की परत जैसे नजर आ रहा है मैदान । आज पुनः जमकर पाला पड़ा है और खूब ठिठुरन (ठंड) है । आज सुबह ठंड भी काफी था लेकिन धूप जैसे जैसे ऊपर आती गई , ठिठुरन का अहसास कम होता गया । ठंड कम लगने लगी । 
अमरकंटक में पर्यटक , श्रद्धालुओं की संख्या नव वर्ष के आगमन पर खूब दिखाई दी । लोग यहां की वादियों का भरपूर आनंद भी उठा रहे है । नर्मदा परिक्रमा वासियों की संख्या में भी खूब इजाफा हो रहा है । पर्यटकों हेतु क्षेत्र में रुकने हेतु अनेक स्थल है , विश्रामगृह , होटल , आश्रम , धर्मशाला आदि में श्रद्धालु , तीर्थयात्री , पर्यटक आदि ठहर सकते है । अमरकंटक में प्रातः सूर्योदय (सन राइज) देखने हेतु पर्यटक खूब जाते है जिन्हें आसमान साफ होने के कारण पूरा आनन्द प्राप्त होता है और सूर्य के दर्शन आराम से सुबह देखने को मिलते है । इसी वजह से दिन की धूप अच्छी और रात्रि ठंड का वातावरण बना रहता है ।