डीडीएम प्राइवेट लिमिटेड करोड़ पति का सपना दिखा युवाओं को कर रहा गुमराह,एक भी वैधानिक दस्तावेज नही,हर्री सेमरा निवासी अनिल केवट इस खेल में शामिल - विजय उरमलिया की कलम से

डीडीएम प्राइवेट लिमिटेड करोड़ पति का सपना दिखा युवाओं को कर रहा गुमराह,एक भी वैधानिक दस्तावेज नही,हर्री सेमरा निवासी अनिल केवट इस खेल में शामिल - विजय उरमलिया की कलम से
अनूपपुर - अनूपपुर जिले में फर्जी तरीके से युवाओं को ठगी का शिकार बनाने ग्लेज इंडिया कि तर्ज पर फिर एक बार डीडीएम नामक मार्केटिंग कंपनी भारी मात्रा में युवाओं को ठगने में लगी हुई है साथ ही ट्रेनिंग के नाम पर मोटी रकम वसूलते हुए करोड़पति बनने का सपना,महंगी कार,बंगला,जैसी बहोत से लुभावने सपने दिखाये जा रहे है और युवाओं को गुमराह किया जा रहा है,वार्ड नंबर नौ जिला सत्र न्यायालय के आगे काशी राठौर के मकान में ऊपर एक हाल किराए पर ले कर वहां बाहर से आये दिन बुलाये जा रहे नए नए लड़को,लड़कियों को ऊंचे ख्वाब दिखाने का काम एक गिरोह कर रहा है और इस लूट गिरोह में अनूपपुर जिले का एक युवक अनिल कुमार केवट,पिता शिवशंकर केवट निवासी हर्री सेमरा वार्ड नंबर 6 शामिल है और खुद को थाने में इस युवक के द्वारा एक आवेदन दे कर कहा गया कि डीडीएम नामक जो कंपनी का संचालन इनके द्वारा यहां किया जा रहा है उसमें कार्यरत अन्य लड़के लड़को का वेरीफिकेशन किया जाए अगर आपकी कंपनी यहां पर संचालित है और किसी भी कंपनी के संचालन के पहले आपको मान्यताओं सम्बंधित कोरमा पूरा कर लेना होता है दिए गए आवेदन में ये कहीं जिक्र नही है कि आखिर ये अनिल कुमार केवट इस कंपनी में क्या है अगर लीगल और सही होता तो बाकायदा कंपनी के लेटर पैड में आवेदन किया जाता साथ ही आवेदन कर्ता का डिटेल लिखा होता कि साहब कौन है क्या है इस कंपनी में बहरहाल इस कंपनी को शायद न तो नियम कानून की जानकारी है कि आख़िर उसको यहां किसी कंपनी या ट्रेनिंग सेंटर के साथ साथ मार्केटिंग के लिए क्या क्या परमिशन लेनी है लगातार कई महीनों से ये डीडीएम (डायनामिक,डील्स,मार्केटिंग)प्राइवेट लिमिटे बताने वाली ये फर्जी कंपनी दरसल युवाओं को रोजगार के नाम पर बुलाती है और बाद में उन्ही युवाओं से ट्रेनिंग और अन्य दस्तावेजों के नाम पर मोटी रकम वसूल कर इनको गली गली साबुन,शैम्पू, कॉस्मेटिक आइटम,के साथ साथ कई तरह की मेडिशिन बिकवाने का काम करती है ,जबकि इन बेरोजगार युवाओं को नौकरी के नाम पर बुलाते हुए ऐसे ऐसे सपने दिखाये जा रहे है जो हकीकत से परे है बहरहाल अभी तक इस कंपनी के पास कोई वैध दस्तावेज उपलब्ध नही है वेरिफिकेशन के नाम पर पुलिस को दिए गए आवेदन को अपना वैध दस्तावेज बताने का काम ठग गिरोह के मुखिया के द्वारा किया जा रहा है हम परतदर परत ग्लेज इंडिया की भांति इस कंपनी के काले करतूतों का पर्दाफाश करेंगे और देखना होगा जिला प्रशासन आखिर कार्यवाही कब तक नही करता