लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अनूपपुर में कांग्रेस की बैठक 18 को

लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अनूपपुर में कांग्रेस की बैठक 18 को
अनूपपुर / आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अनूपपुर में 18 जनवरी गुरुवार को एक बैठक आयोजन किया गया है, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि जिला अखिल भारतीय कांग्रेस कामेटी के नवनियुक्त शहडोल लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-12 के प्रभारी डॉ. अशोक मर्मकोले (पूर्व विधायक) का दौरा अनूपपुर ने आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर 18 जनवरी 2024 को हो रहा है, संगठनात्मक दौरे में चुनाव समिति के दो सदस्य और विधायक बैहर आदणीय संजय उहके जी एवं विधायक पुष्पराजगढ़ आदणीय फुन्देलात सिंह माकों जी भी उपस्थित रहेगें। जिला कांग्रेस कार्यालय अनूपपुर में 18 जनवरी को प्रातः 11:00 अनूपपुर विधानसभा, दोपहर 12:00 बजे पुष्पराजगढ़, विधानसभा 01 बजे से कोतमा विधानसभा की बैठक आयोजित की गई है।