मुख्यमंत्री ने दी जिले को 193 करोड़ 52 लाख के अनेक निर्माण कार्यों की सौगात वर्चुअल माध्यम से किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने दी जिले को 193 करोड़ 52 लाख के अनेक निर्माण कार्यों की सौगात
वर्चुअल माध्यम से किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने प्रदेश भर में आज विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। जिसमें अनूपपुर जिले के 193.52 करोड़ रुपए से अधिक के विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि पूजन तथा लोकार्पण शामिल थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज विकास का कोई घटक अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब मूलभूत सुविधाओं और संसाधनों का अभाव था। आज सड़क, बिजली, पेयजल, सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तिकरण सहित सभी क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित किए गए हैं। आज समाज का हर व्यक्ति सरकार की किसी न किसी योजना से लाभान्वित हो रहा है। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने कहा कि प्रदेश के 53 हजार करोड रुपए के अनेक निर्माण एवं विकास कार्यों का शिलान्यास तथा लोकार्पण किए गए हैं। उन्होंने कहा कि विकास और लोगों के कल्याण के लिए धन की कमी नहीं है। मेरा उद्देश्य है कि अपने नागरिकों का जीवन खुशहाल और बेहतर बनाऊं, इसके लिए मैं निरंतर काम कर रहा हूं और करता रहूंगा। श्री चैहान ने कहा कि केवल विकास ही नहीं लोगों के कल्याण के लिए भी अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। निशुल्क राशन, निशुल्क इलाज, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना, मातृ वंदना, गांव की बेटी, गरीबों के प्रतिभावान बच्चों के लिए पढ़ाई की व्यवस्था, किसान सम्मन निधि जैसी अनेकों योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों के जीवन को बेहतर बनाना और उनके जीवन में खुशियां लाना पुण्य का काम है और इसे समर्पित भाव से सभी को करना चाहिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने वर्चुअली अमरकंटक में मां नर्मदा उद्गम स्थल के समीप मां नर्मदा लोक अंतर्गत जन सुविधा का विकास, नगरीय प्रशासन विभाग अंतर्गत जिले की नगर पालिका और नगर परिषदों के 12 कार्यों का, जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत 50 कार्यों का, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 06 कार्यों का, लोक निर्माण विभाग (सेतु) अंतर्गत 02 कार्यों का, जल संसाधन विभाग अंतर्गत 01 कार्यों का, विद्युत विभाग अंतर्गत 02 कार्यों का, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग अनूपपुर अंतर्गत 02 कार्यों का, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत 60 कार्यों का, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 05 कार्यों का लोकार्पण एवं शिलन्यास किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती पार्वती राठौर, विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।