लोकेशन शहडोल जयसिंहनगर@ रिपोर्टर- दीपक कुमार गर्ग

ग्राम पंचायत जमुनिहा में बिना बोर्ड बन रहा ग्रेवल रोड 
 
जयसिंहनगर:-जनपद पंचायत जयसिंहनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुनिहा में भ्रष्टाचार का तांडव इस कदर होता है कि जितने भी निर्माण कार्य हैं वह नियमों को दरकिनार कर कराए जाते हैं हाल ही में ग्राम पंचायत जमुनिहा के नौगई में पंचायत द्वारा ग्रेवल रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है जबकि वह कार्य नियमों को भी अनदेखा कर रहा है ग्राम पंचायत में इस कदर का कार्य यह साबित करता है कि सरपंच व सचिव की मिली जुली सरकार ग्राम पंचायत में कार्य कराकर लोगों का मुनाफा ना देखकर बल्कि अपना मुनाफा देखते हैं तभी तो जहां ग्रेवल रोड बन रहा है ना तो वहां बोर्ड है और बोर्ड हो भी क्यों लोगों को उस कार्य की जानकारी लग जाएगी और सरपंच/ सचिव नहीं चाहते कि किसी को भी हों रहें कार्य से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त हो। 
सचिव को भी नहीं जानकारी:-जब उस कार्यस्थल पर पहुंचकर ग्राम पंचायत जमुनिहा के सचिव शशिकांत शुक्ला को फोन लगाकर पूछा गया की रोड का मापदंड क्या होता है तो उनके द्वारा पहले अनभिज्ञता जाहिर की गई जिसमें उनके द्वारा उस रोड की लागत लगभग राशि 25 लाख रुपए बताई गई और जब उस रोड में पुलिया निर्माण की बात की गई तो उनके द्वारा यह कहा गया कि एस्टीमेट में पुलिया नहीं है पर जब वह अपनी इस बात पर फसते नजर आए तो उन्होंने कहा कि एस्टीमेट में पुलिया है जिस सचिव के ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य चल रहा हो और उसके पास एस्टीमेट की जानकारी ना हो यह बड़े शर्म की बात होती है सचिव द्वारा जिस पुलिया का निर्माण रोड में कराया गया वहां पर पहले तालाब के लिए नाट बना हुआ था उसी पर उनके द्वारा पुलिया मढ़वा दिया गया सचिव द्वारा यह भी कहा गया कि आप लोगों को मैं नहीं समझा सकता आपको सीईओ समझाएंगे। जब सीईओ को ही समझाना है तो शासकीय राशि का नुकसान कर इन्हें सचिव पद पर क्यों बिठाया गया है कार्य इनके पंचायत में चलता है और समझाइस कोई दूसरा दे यह कहां तक सही है सचिव अपनी करतूत से बचने के लिए सीईओ को सामने लाने का प्रयास करते दिखे पर ऐसा नहीं होना चाहिए जबकि इन्हें अपने ग्राम पंचायत अंतर्गत होने वाले निर्माण कार्यों की जवाबदारी स्वयं लेनी चाहिए इन्हें समझाने का हक दूसरे को न देकर बल्कि स्वयं रखना चाहिए