समाधान एक दिन तत्काल सेवा अंतर्गत आय प्रमाण पत्र मिलने पर आवेदक ने जताई खुशी

समाधान एक दिन तत्काल सेवा अंतर्गत आय प्रमाण पत्र मिलने पर आवेदक ने जताई खुशी
अनूपपुर I आवेदक देवलाल पनिका निवासी लपटा को अपने पुत्री के कॉलेज में छात्रवत्ति हेतु आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी। आवेदक ने लोक सेवा केन्द्र जैतहरी में आय प्रमाण पत्र हेतु आवेदन दर्ज कराया। जिसमे समाधान एक दिन तत्काल सेवा अंतर्गत पदस्थ प्राधिकृत अधिकारी तहसीलदार सुमित कुमार गुर्जर द्वारा कार्य मे तत्परता दिखाते हुए तत्काल आवेदन की पहल करके आवेदक को आय प्रमाण पत्र की सेवा प्रदान की गयी। इस तत्काल सेवा अंतर्गत आवेदक देवलाल पनिका आय प्रमाण पत्र पाकर प्रसन्न हुए तथा समाधान एक दिन की तत्काल सेवा योजना एवं तहसीलदार, लोक सेवा केन्द्र जैतहरी के प्रबंधक एवं समस्त कर्मचारी का धन्यवाद व्यक्त किया।